
नई दिल्ली। दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दक्षिणी सूबों में भी अपनी सियासी बिसात बिछाने की जुगत में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने केरल के किजहक्कम्बलम का रुख किया। जहां बीजेपी समेत दूसरों की खटिया खड़ी कर दी, तो वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि आज हमारी दिल्ली समेत पंजाब में सरकार है। यह सब भगवान के आशीर्वाद की वजह है। आज से 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं जानता था, लेकिन आज की तारीख में अरविंद केजरीवाल एक लोकप्रिय नाम है। यह सब कुछ भगवान और जनता का आशीर्वाद है। इस बीच उन्होंने केरल का जिक्र कर कहा है कि यह एक बहुत खूबसूरत जगह है। यहां के लोग खूबसूरत हैं। यहां की चीजें बहुत अच्छी है। उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में राजनीति में बहुत भ्रष्टाचार है। यह कहना कि राजनीति में भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है, बेमानी होगी।
आज भी राजनीति में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसे हमें किसी भी कीमत पर खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति करने नहीं आती है। हमें दंगा करना नहीं है। हमें धर्म के नाम पर लोगों के बीच फसाद करना नहीं आता है। हमें लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देना आता है। हमें लोगों को विकासित करने की दिशा में कान करना आता है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की उपलब्धियों का जिक्र कर कहा कि राजधानी में आज की तारीख में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत हर चीज की सुविधा है। आज राजधानी दिल्ली में 24 घंटे बिजली की सुविधा है। जिसकी वजह से इन्वर्टर और जेनरेटर की दुकानें बंद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ 10 दिन का उपवास किया था, तो डाक्टरों ने कहा था कि मैं मर जाऊंगा। लेकिन आज मैं जिंदा हूं, तो ये सब भगवान की वजह से हो पाया है। उन्होंने आज की तारीख में दिल्ली का आलम यह है कि एक मजदूर की न्यूनतम वेतन 15 हजार रूपए है। हम लगातार दिल्ली की जनता को दुरूस्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं और आगे चलकर हमारे इस काम का काफिला काफी लंबा होने वाला है।
तो इस तरह से आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केरल की जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब आप संयोजक दिल्ली पंजाब के बाद केरल का रुख कर चुके हैं। अंब ऐसे में देखना होगा कि केरल की जनता उनके दिल्ली मॉडल को कितना पसंद करती है। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल हिमाचल प्रदेश और गुजरात का भी दौरा कर चुके हैं। ध्यान रहे कि वहां साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें अपनी सियासी किस्मत आजमाने की जुगत में आम आदमी पार्टी जुट चुके हैं। लेकिन जब सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के भाषण वीडियो के रूप में कैद होकर सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी आमद दर्ज कराने पहुंचे, तो लोगों ने अपनी रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं से आप संयोजक की खटिया खड़ी करके रख दी।
भाई इतने आसानी से झूठ कैसे बोल लेते फिर ये महाशय
इन्हें डर नही लगता झूट पकड़ा गया तो— आशिष (@aashuwords) May 15, 2022
— Rahul singh panwar (@Baagithakur22) May 15, 2022
— Rahul singh panwar (@Baagithakur22) May 15, 2022
https://t.co/TNIbZjK7K8 dekhlo Bhai
— Rahul singh panwar (@Baagithakur22) May 15, 2022
बहरहाल, बतौर पाठक आपका अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम