newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Walkar Murder Case: किचन में ढेर सारा सूखा खून, डीएनए का मिलान, श्रद्धा की हत्या में पूरी तरह कानून के शिकंजे में आरोपी आफताब!

आफताब पर आरोप है कि उसने इस साल मई में श्रद्धा से झगड़े के बाद उसकी हत्या कर दी थी। फिर उसने लाश के 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने एक नया फ्रिज खरीदकर रखा था। हर रात वो एक-दो टुकड़े महरौली के जंगल में फेंककर आता था।

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में उसका लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला पूरी तरह सबूतों के जाल में फंस चुका है। जिस मकान में वो श्रद्धा के साथ रह रहा था, उसके किचन में बड़ी जगह सूखा हुआ खून फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को मिला है। साथ ही पुलिस की पूछताछ और आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के रिपोर्ट भी एक-दूसरे की तस्दीक कर रहे हैं। इसके अलावा महरौली के जंगल से मिली 23 हड्डियों में 18 और बाल के डीएनए टेस्ट श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर गए हैं। ऐसे में आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास सारे सबूत हैं।

shraddha valkar murder accused aaftab poonawala

आफताब पर आरोप है कि उसने इस साल मई में श्रद्धा से झगड़े के बाद उसकी हत्या कर दी थी। फिर उसने लाश के 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने एक नया फ्रिज खरीदकर रखा था। हर रात वो एक-दो टुकड़े महरौली के जंगल में फेंककर आता था। श्रद्धा के एक दोस्त को जब काफी दिनों तक उसकी खबर नहीं मिली, तो उसने वालकर परिवार को इस बारे में बताया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पहले आफताब पूनावाला ने पुलिस से कहा था कि श्रद्धा उससे झगड़कर चली गई थी। जिसके बाद से उसे भी कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन बाद में वो अपने बयान बदलने लगा था।

shraddha walkar letter to police

बयान बदलने की वजह से ही पुलिस को आफताब पर शक हुआ। साथ ही 2020 में श्रद्धा की तरफ से मुंबई पुलिस को लिखी चिट्ठी भी उजागर हुई। इस चिट्ठी में श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसकी पिटाई करता है। श्रद्धा वालकर ने पुलिस को ये भी लिखा था कि आफताब उसकी हत्या कर लाश के टुकड़े करने की धमकी भी देता है। हालांकि, शिकायत को श्रद्धा ने 26 दिन बाद वापस ले लिया था। श्रद्धा की ये चिट्ठी पिछले दिनों वायरल हुई थी।