नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (08 अक्टूबर, 2024) को हरियाणा के चुनावी नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर जाति आधारित राजनीति को बढ़ावा देने और देश में जाति का जहर फैलाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है और अंतरराष्ट्रीय साजिशों में शामिल है।
कांग्रेस पर दलितों के अपमान का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हरियाणा में दलितों को अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलितों का अपमान किया है और आरक्षण खत्म करने की बात की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों, दलितों, ओबीसी और आदिवासी वर्ग को भड़काने का भी प्रयास किया है।
Speaking from @BJP4India HQ. https://t.co/9V3FOoBdUn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
अंतरराष्ट्रीय साजिशों का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिशें हो रही हैं, जिनमें कांग्रेस भी शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसी विदेशी साजिशों में सहयोग कर रही है और देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सहयोगियों को निगल जाती है और देश को ऐसा बनाना चाहती है, जहां लोग अपनी ही विरासत से नफरत करें।”
There is conspiracy to weaken India, international level games to weaken the social fabric of the country, to disrupt the economy. The people of Haryana saw through this and pushed those forces away. – Narendra Modi pic.twitter.com/Ui7albGzZn
— Smita Prakash (@smitaprakash) October 8, 2024
बीजेपी की प्राथमिकताएं: किसान, युवा, महिलाएं और गरीब
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी की प्राथमिकताओं पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी की टॉप प्रायोरिटी पर चार स्तंभ हैं – किसान, युवा, महिलाएं और गरीब। उन्होंने दावा किया कि इन चार स्तंभों को सशक्त करना ही बीजेपी का मुख्य उद्देश्य है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह जनादेश भारत को और अधिक सुरक्षित बनाने तथा कठिन से कठिन फैसले लेने का नया साहस देगा। मैं पूरे देश को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले 5 सालों में देश का और तेजी से विकास होगा। हरियाणा का विकास होगा, जम्मू-कश्मीर का विकास होगा, और भारत का विकास होगा।”
भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त छवि को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने गरीबों की सेवा के लिए समर्पण भाव से काम किया है और इस दौरान भ्रष्टाचार का एक भी दाग सरकार पर नहीं लगा है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने मुफ्त इलाज से लेकर नल का जल और पक्के मकान जैसी कई सुविधाएं गरीबों को प्रदान की हैं।
हरियाणा को कृषि और खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने हरियाणा को कृषि क्षेत्र में अग्रणी राज्य बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हरियाणा की उपज को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के मिशन को भी मजबूत कर रहा है, जिससे तिलहन किसानों को अधिक लाभ होगा। उन्होंने हरियाणा के युवाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत साबित की है।
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says “…’Jaha doodh-dahi ka khana, waisa hai apna Haryana’. The people of Haryana have done wonders. Today is the sixth day of Navratri, the day of Maa Katyayani. Maa Katyayani is… pic.twitter.com/kqoCoM0zYq
— ANI (@ANI) October 8, 2024