
मोहाली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पुरस्कार पाने की इच्छा खुद जता रहे हैं। पाकिस्तान और इजरायल ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश भी की है। वहीं, अब आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि वो भी नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं। पंजाब के मोहाली में मंगलवार को एक किताब के विमोचन समारोह में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनको इसलिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि दिल्ली में लेफ्टिनेंट गवर्नर की तरफ से तमाम रोड़े अटकाने के बावजूद उन्होंने काम किया। दिल्ली का सीएम रहते अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच तमाम मसलों पर खींचतान चलती रही थी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सरकार जिस वक्त हमारे पास से गई, दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार को वापस चाहने लगी। दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए। दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां देने और टेस्ट करने के काम भी बंद हो गए। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सभी सड़कें टूटी हुई हैं। हर जगह कूड़े के ढेर होने की बात भी केजरीवाल ने कही।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जून 2024 में दिल्ली में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन एक मिनट के लिए भी बिजली नहीं काटी गई। उन्होंने कहा कि अब बिजली कटौती हो रही है। केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर दिल्ली को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे राजनीति कर रहे हैं और सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सरकार और प्रशासन को चलाने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। क्योंकि लेफ्टिनेंट गवर्नर की तरफ से दिक्कतें खड़ी करने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में मेरी आम आदमी पार्टी सरकार ने खूब काम किया। बता दें कि बीजेपी ने लगातार ये आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में दिल्ली में काम न होना और अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कराया था।