newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Nitish Istifa Do’: कुढ़नी सीट पर हार के बाद सहयोगी आरजेडी से उठ रही नीतीश के इस्तीफे की मांग, बीजेपी ने भी पूछा- कहां है कुमार का जनाधार?

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट को जेडीयू ने उपचुनाव में गंवा दिया। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर मुसीबतें चौतरफा टूट पड़ती दिख रही हैं। सरकार यानी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से नीतीश पर इस्तीफा देने का दबाव पड़ने लगा है। बीजेपी भी नीतीश कुमार पर बुरी तरह हमलावर है।

पटना। बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट को जेडीयू ने उपचुनाव में गंवा दिया। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर मुसीबतें चौतरफा टूट पड़ती दिख रही हैं। सरकार यानी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से नीतीश पर इस्तीफा देने का दबाव पड़ने लगा है। बीजेपी भी हमलावर है। बीजेपी कह रही है कि कुढ़नी सीट पर जेडीयू की हार सिर्फ नीतीश की पार्टी की पराजय नहीं है। ये साबित करता है कि जनता ने महागठबंधन को सिरे से नकार दिया है। इससे पहले हुए उपचुनाव में भी गोपालगंज सीट बीजेपी ने दोबारा जीत ली थी। तब भी नीतीश कुमार के खिलाफ आवाजें उठी थीं।

कुढ़नी सीट पर बीजेपी की जीत के बाद इसी सीट से आरजेडी के विधायक रहे अनिल कुमार सहनी ने नीतीश पर सीधे हमला बोला है। सहनी ने कहा है कि नीतीश को अब नैतिकता दिखाते हुए सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि कुढ़नी सीट पर महागठबंधन नहीं, जेडीयू हारी है। सहनी ने मांग की है कि नीतीश पद छोड़ें और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाए। बता दें कि अनिल कुमार सहनी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद ही कुढ़नी सीट पर उप चुनाव कराए गए थे।

sushil modi and nitish kumar

एक तरफ सहयोगी आरजेडी से ही इस्तीफा देने की मांग उठ रही है, वहीं नीतीश के पुराने साथी बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी सीएम पर निशाना साधा है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश ही नहीं, बल्कि जेडीयू के फिर से चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी पद से इस्तीफा देना चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कहते थे कि उनका और जेडीयू का जनाधार बहुत बड़ा है, लेकिन कुढ़नी सीट पर हार से तय हो गया है कि ये जनाधार अब नहीं बचा। बता दें कि बीजेपी ने कुढ़नी सीट 3649 वोटों से जीती है। उसके केदार प्रसाद गुप्ता अब यहां से विधायक हैं।