newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी के संबोधन के बाद वाराणसी में अफवाहों को भूल वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग, लगी लंबी लाइनें!

Vaccination: सोमवार को पीएम मोदी ने देश में सभी लोगों के लिए वैक्सीन फ्री करने की जानकारी दी। लेकिन इसके बाद से वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम 5 बजे देश में के नाम संबोधन किया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि, देश में 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि, “21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी।” वहीं इस संबोधन का असर वाराणसी में भी वैक्सिनेशन कार्यक्रम पर दिख रहा है। बता दें कि देश में टीकाकरण को लेकर फैले अफवाहों और झूठे किस्सो को छोड़कर वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि संबोधन के बाद भले ही लोगों में उत्साह का माहौल हो लेकिन इस बीच चिकित्सा विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने लोगों की बढ़ती संख्या से बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। बता दें कि इस भीड़ वैक्सीन लगवाने तो पहुंच रही है लेकिन इस बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि वाराणसी के कबीरचौरा स्थित जिला अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जहां बड़ी तादाद में लोग आज वैक्सीन लगवाने पहुंचे और लोगों की इस भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान प्रशासन पूरी तरह से नदारद रहा। यहां हर व्यक्ति अपनी बारी को लेकर आशंकित दिखा। लोगों में शंका रही कि, उसे वैक्सीन लगेगी भी या नहीं। वहीं भीड़ देखकर वैक्सीन कार्यक्रम में लगे कर्मचारी भी असहाय दिखे। लोग बिना किसी से दूरी मेंटेन किये हुए एक दूसरे के पास पास रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास जमा हुए हैं।

बता दें कि स्थानीय प्रशासन और अस्पताल के कर्मचारी इस भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में नाकाम दिखा। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि आज यंहा 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष काउंटर बनाये गए हैं। जिसकी प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के बाद शुरू की गई है। प्रक्रिया में भीड़ ज्यादा होने की वजह से देरी हो रही है।

Varanasi Vaccination Centre

इसके अलावा चेतगंज से वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने आये ऋषि कांत जायसवाल ने बताया कि वो कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने यहां आए हैं लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी डोज़ कहां लग रही है। ऐसे में यहां और ज्यादा प्रशासन की यह जरूरत है जिससे सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन लगवाई जा सके।

PM Narendra Modi

बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने देश में सभी लोगों के लिए वैक्सीन फ्री करने की जानकारी दी। लेकिन इसके बाद से वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसपर प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है।