newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Health Day 2021: वर्ल्ड हेल्थ डे पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा ये खास मैसेज

World Health Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने  देशवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस बीच बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्वभर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) मनाया जा रहा है। हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन 7 अप्रैल को यह दिन मनाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने  देशवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है।

world health day 2

पीएम मोदी ने बुधवार को एक के बाद कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस उन लोगों को सलाम करने का दिन है, जो हमारी दुनिया को स्वस्थ रखते हैं। साथ ही इस दिन हमें हेल्थकेयर के क्षेत्र में हर रिसर्च और नई तकनीक का समर्थन करना चाहिए।’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, हमें कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए नियमों का पालन करना जारी रखना है, मास्क पहनना-लगातार हाथ धोना-अन्य गाइडलाइन्स को मानना। इसके साथ ही इम्युनिटी बूस्ट करने और फिट रहने के अन्य तरीकों को भी अपनाना है।

बता दें कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है, पूरी दुनिया में इसे मनाया जाता है। आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी जिसके बाद 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में घोषित किया गया। 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी। WHO की पहली स्वास्थ्य सभा के बाद 2 साल बाद यानी 7 अप्रैल 1950 से हर साल इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में मनाया गया।