newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Hooch Tragedy: सारण के बाद अब सीवान में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, चौकीदार समेत 5 की मौत, बेगूसराय में भी चली गई एक की जान

Bihar Hooch Tragedy : बिहार के सीवान में जिन लोगों की मौतें हुई है उन्होंने के सीवान के भगवानपुर में ब्रह्मस्थान के पास ही जहरीली शराब का सेवन किया था। इसके बाद बहुत कम अंतराल के भीतर एक-एक कर इनकी मौत हो गई। इन मौतों से अचानक यहां कोहराम मच गया है। ध्रुव यादव के पुत्र महेश राय, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, नारसी मांझी के पुत्र अवध मांझी के घरों में महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेगूसराय। इन दिनों बिहार में जहरीली शराब का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों का सिलसिला कतई थमने का नाम नहीं ले रहा है और इधर दूसरी तरफ अब इसी तरह की खबरें निकटवर्ती जिले सीवान से सामने आई हैं। दरअसल भगवानपुर थाना क्षेत्र में मौतों का सिलसिला शुक्रवार सुबह शुरू हुआ तो थाने के चौकीदार समेत पांच की एक-एक कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेश राय, अमीर मांझी, शंभू यादव, राजेंद्र पंडित और चौकीदार अवध मांझी के रूप में हुई है। इनमें से तीन की मौत इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के पश्चात हुई है।

आपको बता दें कि बिहार के सीवान में जिन लोगों की मौतें हुई है उन्होंने के सीवान के भगवानपुर में ब्रह्मस्थान के पास ही जहरीली शराब का सेवन किया था। इसके बाद बहुत कम अंतराल के भीतर एक-एक कर इनकी मौत हो गई। इन मौतों से अचानक यहां कोहराम मच गया है। ध्रुव यादव के पुत्र महेश राय, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, नारसी मांझी के पुत्र अवध मांझी के घरों में महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। सीवान सदर अस्पताल में शंभू यादव की मौत के बाद उनके साथ आए ग्रामीणों ने कहा कि खुलेआम शराब मिल रही है। सारण में इतनी बड़ी घटना के बाद इन लोगों को जहरीली शराब मिली। पहले आंखों की रोशनी गई, फिर पेट दर्द के बाद मौत हो गई। इनमें से किसी को किसी भी तरह की इलाज की सुविधा नहीं मिली।

गौर करने वाली बात यह है जिस से युवक की शराब पीने से मौत हुई है उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि भगवानपुर में बनी यह शराब जहरीली थी। इज़के अलावा ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के तेघड़ा में भी सामने आया है, जिसमें शराब पीने के बाद जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही। उसके साथ शराब पीने वाला दूसरा युवक अभी भी निजी नर्सिंग होम में मौत से जूझ रहा है। तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड 24 के इस शराब कांड में मरने वाले की पहचान चंद्र कुमार पोद्दार के पुत्र घनश्याम पोद्दार के रूप में की गई है। विपिन पोद्दार का पुत्र संदीप पोद्दार का लगातार इलाज किया जा रहा है।