newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: पश्चिम बंगाल में छात्र की मौत के बाद मचा बवाल, विश्व भारती यूनिवर्सिटी के VC ने राज्यपाल धनखड़ से मांगी सुरक्षा

West Bengal: यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर अनुमंडलीय हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जहां, संधिग्ध अवस्था में हुई छात्र की मौत से  छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विश्व भारती यूनिवर्सिटी में बीते गुरुवार को 12वीं कक्षा का छात्र अपने हॉस्टल के कमरे मृत पाया गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया और वीसी बिद्युत चक्रवर्ती के घर पर के बाहर प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, वीसी ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी जान को खतरा है। उनके इस ट्वीट के बाद राज्यपाल ने वीसी को सुरक्षा का आश्वासन दिया। गौरतलब है, कि गुरूवार को 12वीं कक्षा का एक छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में बेसुध अवस्था में पाया गया था, जिसके बाद आनन-फानन में उसे पियर्सन मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर अनुमंडलीय हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जहां, संधिग्ध अवस्था में हुई छात्र की मौत से  छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र वीसी के घर के बाहर पहुंच प्रदर्शन करने लगे और मांग की कि वो मृत छात्र के परिवार का दौरा करें साथ ही मामले की गंभीरता से जांच करें। इस मामले में मृतक के पिता ने इलाके के शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि, सच और तथ्यों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।  वहीं, दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस समय वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जाएगी। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ने लगा छात्रों ने न्याय की मांग को लेकर वीसी के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद वीसी ने राज्यपाल को ट्वीट कर जान को खतरा होने की आशंका जताई। साथ ही पुलिस प्रोटेक्शन की भी मांग की। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनके ट्वीट पर सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा, “मुझे जानकारी मिल गई है। डीजीपी, डीएम और एसपी को अलर्ट कर दिया गया है। फॉलोअप किया जाएगा।”