newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: आमने-सामने लालू के लाल, जन्माष्टमी पर ‘कृष्ण’ के पोस्टर से ‘अर्जुन’ गायब

Bihar: ये पोस्टर पटना में तेजप्रताप के समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं। भले ही इन पोस्टरस से तेजस्वी यादव गायब रहे लेकिन तेजप्रताप यादव द्वारा जब इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। तब उनमें तेजस्वी यादव का चेहरा जरूर नजर आया।

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त धूम धाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से बिहार की सड़कों पर पोस्टर भी लगवाए गए हैं जिनमें लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई। RJD के इन पोस्टर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसका कारण इनमें (RJD) के नेता तेजस्वी यादव का न होना है। इस पोस्टरस से बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जारी अंदरूनी कलह अब सामने आने लगी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच कई दिनों से जारी राजनीतिक जंग और तेज हो रही है। इसी का ताजा उदाहरण कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर पार्टी के पोस्टर में साफ देखा जा सकता है।

tej

जन्माष्टमी के मौके पर पटना की सड़कों पर लगे इन पोस्टर में लालू के बड़े लाल यानी तेजप्रताप यादव के साथ लालू-राबड़ी भी हैं लेकिन इसमें तेजस्वी यादव नदारद रहे। खास बात ये भी है कि तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हमेशा खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अपना अर्जुन बताते आए हैं वो इस खास मौके पर लगाए गए पोस्टर पर क्यों अपनी जगह नहीं बना पाए।

बता दें, ये पोस्टर पटना में तेजप्रताप के समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं। भले ही इन पोस्टरस से तेजस्वी यादव गायब रहे लेकिन तेजप्रताप यादव द्वारा जब इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। तब उनमें तेजस्वी यादव का चेहरा जरूर नजर आया।

lalu

गौरतलब है कि दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से इस तरह के पोस्टर वॉर देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में जब पार्टी दफ्तर पर छात्र राजद द्वारा तेजप्रताप यादव का पोस्टर लगाया गया था, तब इस पोस्टर से छोटे भाई तेजस्वी यादव गायब थे तो वहीं 24 घंटे में जब इसे बदला गया तो नए पोस्टर से तेजप्रताप यादव की फोटो गायब रही।