newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Police Alert In Lucknow Due To Juma Namaz : नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद आज जुमे की नमाज के मद्देनजर लखनऊ में व्यवस्था चाक चौबंद, अलर्ट मोड पर पुलिस

Police Alert In Lucknow Due To Juma Namaz : हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की इजरायल के हमले में मौत के बाद से शिया समुदाय के लोग गम मना रहे हैं। सोमवार रात लखनऊ के कर्बला तालकटोरा क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर इजयायल का विरोध किया गया था। मौलाना कल्बे जवाद ने भी नसरल्लाह की मौत पर दु:ख जताया और इसे अपूरणीय क्षति बताया था।

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह की इजरायल के हमले में हुई मौत के बाद आज जुमे की नमाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। इजरायल के खिलाफ नमाजियों द्वारा प्रदर्शन या किसी भी प्रकार अप्रिय घटना के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर (कानून व्यवस्था) अमित वर्मा ने कहा, आज जुमे का दिन है, जुमे के दिन मुख्य नमाज होती है, इसे देखते हुए पूरी व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है।

ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, देखा गया है कि अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम से लोगों में गम का माहौल है। सड़कों पर प्रदर्शन न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस अलर्ट मोड पर है, हम हालात पर पूरी नजर रखे हुए हैं। नवरात्रि शुरू हो गई है, अब दशहरा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार आएंगे। इसके मद्देनजर भी कई अभियान शुरू किए गए हैं। पटाखा लाइसेंस चेकिंग का अभियान 7 दिन तक चलेगा। रामलीला के लिए भी पर्याप्त फोर्स लगाई गई है। त्योहारों को देखते हुए महिला पुलिस की भी तैनाती जगह-जगह की गई है।

आपको बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत के बाद शिया समुदाय के लोग मातम मना रहे हैं। लखनऊ के कुछ इलाकों में पिछले दिनों बाजार भी बंद रखे गए थे। कुछ लोगों ने अपने घरों के ऊपर काले झंडे फहराकार विरोध जताया। वहीं सोमवार रात लखनऊ के कर्बला तालकटोरा क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर इजयायल का विरोध किया गया था। मौलाना कल्बे जवाद ने भी नसरल्लाह की मौत पर दु:ख जताया और इसे अपूरणीय क्षति बताया था। मौलाना जवाद ने कहा था कि नसरुल्लाह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी और जल्द ही इजरायल का खात्मा हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अमेरिका का भी विरोध करते हुए नारेबाजी की थी।