newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: आनंद मोहन के बाद अब दो और बाहुबली नेताओं को भी रिहा करने की नीतीश सरकार से मांग, दोनों ही अगड़ी जाति के

बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के बाद अब बिहार सरकार से दो और बड़े नाम वाले कैदियों को रिहा करने की मांग उठने लगी है। ये दोनों ही अगड़ी जाति के हैं। जिन अगड़ी जाति के नेताओं की रिहाई की मांग उठ रही है, उनमें से एक का नाम प्रभुनाथ सिंह और दूसरे का अनंत सिंह है। एक को उम्रकैद और दूसरे को 10 साल की कैद हुई थी।

पटना। बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के बाद अब बिहार सरकार से दो और बड़े नाम वाले कैदियों को रिहा करने की मांग उठने लगी है। ये दोनों ही अगड़ी जाति के हैं। जिन अगड़ी जाति के नेताओं की रिहाई की मांग उठ रही है, उनमें से एक का नाम प्रभुनाथ सिंह और दूसरे का अनंत सिंह है। बिहार सरकार ने नियमों में बदलाव कर बाहुबली आनंद मोहन सिंह को पिछले हफ्ते जेल से रिहा कर दिया था। आनंद मोहन पर दलित जाति के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के लिए भीड़ को उकसाने का दोष साबित हुआ था। आनंद मोहन को निचली अदालत ने मौत की सजा दी थी। जिसे हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदला था और सुप्रीम कोर्ट ने भी यही सजा बहाल रखी थी।

prabhunath singh
विधायक की हत्या में उम्रकैद की सजा पाने वाले प्रभुनाथ सिंह।

अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और पूर्व विधायक अनंत सिंह को भी आनंद मोहन की तर्ज पर रिहा करने की मांग की जा रही है। प्रभुनाथ सिंह महाराजगंज से 4 बार सांसद रहे हैं। वो झारखंड की हजारीबाग जेल में हैं। पटना में 3 जुलाई 1995 को जनता दल विधायक अशोक सिंह की हत्या से प्रभुनाथ सिंह का कनेक्शन रहा है। इस मामले में साल 2017 में हजारीबाग के कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

anant singh
पूर्व विधायक अनंत सिंह को भी रिहा करने की मांग उठी है।

वहीं, पूर्व विधायक, गैंगस्टर और बाहुबली अनंत सिंह को अगस्त 2019 में आवास से एके-47 रायफल की बरामदगी के बाद कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनी थी। अनंत सिंह अभी पटना की बेऊर जेल में है। अनंत सिंह जेडीयू और आरजेडी से विधायक रहा है। पिछले साल सजा होने के बाद उसकी विधायकी खत्म हो गई थी। प्रभुनाथ और अनंत सिंह को रिहा करने की मांग सवर्ण क्रांत दल के प्रमुख कृष्ण कुमार कल्लू ने की है। कल्लू का कहना है कि प्रभुनाथ और अनंत सिंह की रिहाई के लिए वो हर संभव कदम उठाएंगे।