नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है। बीते दिन खबर आई थी कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है। इसके लिए उसके धार्मिक संस्थान का भी सहारा लेने की बात कही जा रही थी। इसके अलावा सरेंडर करने से पहले अमृतपाल के पंजाब पुलिस के सामने कुछ शर्तें रखने की बात सामने आई थी। इसी बीच अब खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का आज एक ऑडियो संदेश जारी किया है। इसमें भगोड़े अमृतपाल ने सरेंडर करने की शर्तें को झूठा करार दिया है। इसके अलावा उसने उन खबरों का भी खड़न किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि उसने ये वीडियो पुलिस के दवाब में बनाया है। बता दें कि 24 घंटे के अंदर अमृतपाल ने वीडियो संदेश के बाद ऑडियो मैसेज जारी किया है।
इस ऑडियो संदेश में अमृतपाल ने कहा, कल जारी किए वीडियो मैसेज को लेकर भ्रामक फैलाने की कोशिश की जा रही है। मैंने वीडियो पुलिस के दवाब में कतई नहीं बनवाया है, मैनें एक वक्त का खाना नहीं खाया था और कमजोरी के कारण ऐसा लग रहा था। इसके अलावा अमृतपाल ने ऑडियो संदेश में गिरफ्तारी को लेकर कोई नहीं हुई थी और कोई पुलिस के सामने कोई शर्त नहीं रखी।
वीडियो के बाद अमृतपाल का ऑडियो आया सामने, कहा- ‘मैंने कोई शर्त नहीं रखी’ https://t.co/smwhXURgtc | @akhileshanandd #AmritpalSingh #PunjabPolice #CrimeNews @jagwindrpatial pic.twitter.com/dQJm2ZlWQy
— ABP News (@ABPNews) March 30, 2023
इससे पहले बुधवार को भगोड़े अमृतपाल ने वीडियो मैसेज के जरिए सफाई पेश की थी। वीडियो में अमृतपाल ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम भी दिया। इसके उसने सिख समाज को भड़काने का भी प्रयास किया। इसके अलावा अमृतपाल ने कहा था कि वो एकदम स्वास्थ्य है और कोई भी उसका बाल भी बांका नहीं कर सका।
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि 18 मार्च से ‘वारिस पंजाब दे’ और उसके सदस्यों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद से अमृतपाल सिंह फरार है। पुलिस ने उसके कुछ साथियों पर शिकंजा भी कसा था। वहीं सोशल मीडिया पर अमृतपाल के कई फोटो सामने आ चुकी है। जिसमें वो पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग भेष बदल रहा है।