newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: फिर दहली दिल्ली, कंझावला जैसा मामला आया सामने, एक्शन में पुलिस

Delhi: प्रॉपटी डिलिंग का काम करने वाले जयप्रकाश राजौरी गार्डन अपने मित्र के पास जा रहे थे। इस बीच उन्होंने अपनी कार का हॉर्न बजाकर कार सवार एक युवक से साइड मांगी लेकिन उसने साइड नहीं दी। जिसके बाद वो इन बातों को नजरअंदाज कर आगे निकल गए।

नई दिल्ली। जिस कंझावला कांड ने नए साल के जश्न के बीच पूरे देश को दहला दिया था। अब एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके से सामने आया है। जहां कार सवार आरोपी ने एक मामूली सी बात में आकर एक युवक को कार के बोनट पर लटकाकर 500 मीटर तक घसीटा। इसके बाद जब आरोपी के कार का कुछ लोगों ने पीछा किया, तो उसने ब्रेक लगाना मुनासिब समझा। जिससे बोनट पर लटका व्यक्ति नीचे गिर गया। हालांकि, उस व्यक्ति की हालत स्थिर है, लेकिन उसे मामूली चोटें आईं हैं। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि प्रॉपटी डिलिंग का काम करने वाले जयप्रकाश राजौरी गार्डन अपने मित्र के पास जा रहे थे। इस बीच उन्होंने अपनी कार का हॉर्न बजाकर कार सवार एक युवक से साइड मांगी लेकिन उसने साइड नहीं दी। जिसके बाद वो इन बातों को नजरअंदाज कर आगे निकल गए। लेकिन जयप्रकाश का अंदाज उस कार सवार युवक को बिल्कुल भी रास नहीं आया। इसके बाद वो जयप्रकाश का पीछा करने लगे और उन्हें जबरन गाड़ी से बाहर निकालकर उनसे झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं, उनके साथ मारपीट की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।

इस बीच मौके पर एकाएक जयप्रकाश के मित्र हरविंदर सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने जब देखा उनके मित्र के साथ मारपीट की कोशिश की जा रही है, तो उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन वो सनकी युवक उन पर भी भड़का उठा। जिसके बाद उसने हरविंदर सिंह को भी मारने की भी कोशिश की। लेकिन वो तो शुक्र रहा कि उन्होंने गाड़ी का वाइपर पकड़ लिया था, जिससे वो बोनट पर लटक गए, लेकिन उस सनकी युवक की सनक देखिए कि वो गाड़ी रोकने की जगह 500 मीटर तक चलाता रहा। बाद में लोगों के विरोध के बाद उसने गाड़ी रोकी। हालांकि, मामूली चोटों के बाद अब दोनों की हालत स्थिर है।

crime

उधर, पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने उस सनकी युवक के खिलाफ में 279/ 323/341/308 के तहत मामला दर्ज कर जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब पुलिस आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।