newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

No Remorse: आतंकी सफदर नागोरी ने कुरान को बताया संविधान से बड़ा, अहमदाबाद बम ब्लास्ट मामले में मिली है मौत की सजा

स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी SIMI का चीफ रह चुका और साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में मौत की सजा पाने वाला सफदर नागोरी अपने इस कृत्य पर अब भी शर्मिंदा नहीं है। नागोरी समेत 38 लोगों को कोर्ट ने कल मौत की सजा सुनाई थी।

भोपाल। स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी SIMI का चीफ रह चुका और साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में मौत की सजा पाने वाला सफदर नागोरी अपने इस कृत्य पर अब भी शर्मिंदा नहीं है। नागोरी समेत 38 लोगों को कोर्ट ने कल मौत की सजा सुनाई थी। जबकि, 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। नागोरी इस वक्त भोपाल की सेंट्रल जेल में कैद है और उसका कहना है कि भारत के संविधान के मुकाबले वो कुरान को ज्यादा अहमियत देता है। नागोरी के बारे में अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में साबित किया कि अहमदाबाद में हुए 21 सीरियल धमाकों का वो मुख्य साजिशकर्ता है। जेल अफसरों के मुताबिक कल सजा सुनाए जाने के वक्त नागोरी जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा था।

ahmadabad police

भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने मीडिया को बताया कि मौत की सजा सुनाए जाने के बाद नागोरी ने कहा कि संविधान उसके लिए मायने नहीं रखता। उसके लिए कुरान के फैसले सबसे ऊफर हैं। सिमी का महासचिव रह चके नागोरी पर आरोप साबित हुए हैं कि उसने अहमदाबाद धमाकों के लिए विस्फोटकों का इंतजाम किया और सिमी की अन्य अवैध गतिविधियों के लिए धन भी जुटाया। नागोरी पर लगभग 100 केस हैं। उसपर पहला केस 1997 में उज्जैन के महाकाल थाने में दर्ज हुआ था। उसको 26 मार्च 2008 को इंदौर के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर जेल लाया गया था। नागोरी के पिता मध्यप्रदेश पुलिस में थे।

terrorist

बता दें कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट में 20 से ज्यादा जगह धमाके हुए थे। सिविल अस्पताल, नगर निगम का एलजी अस्पताल, बसों, पार्किंग में खड़ी की गई साइकिलों और कारों में बम फिट किए गए थे। इन धमाकों में 56 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे। कलोल और नरोदा में लगाए गए बम फटे नहीं थे। पीएम मोदी उस वक्त गुजरात के सीएम थे। वो जब घायलों को देखने अस्पताल गए थे, तो उससे पहले एक बम धमाका वहां भी हुआ था। कोर्ट ने माना है कि आतंकियों का इरादा मोदी की जान लेने का भी था।