newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: Bullibai के बाद अब हिंदू महिलाओं के अपमान वाले चैनल आए सामने, मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

ट्विटर पर वैष्णव से इस बारे में शिकायत की गई थी। वैष्णव के मुताबिक सरकार ने सभी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की है। इन चैनल्स और पेज को बनाने वालों की आने वाले दिनों में गिरफ्तारी होने वाली है।

नई दिल्ली। मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को नीलाम करने के लिए बनाए गए बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स एप्स के बाद अब हिंदू महिलाओं का अपमान करने वाले टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पेज सामने आए हैं। इन चैनलों और फेसबुक पेज को मोदी सरकार के संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिकायत मिलने पर बंद कराया और पुलिस को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा है। ट्विटर पर वैष्णव से इस बारे में शिकायत की गई थी। वैष्णव के मुताबिक सरकार ने सभी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की है। इन चैनल्स और पेज को बनाने वालों की आने वाले दिनों में गिरफ्तारी होने वाली है।

एक यूट्यूबर अंशुल सक्सेना ने इस बारे में आईटी मंत्री वैष्णव को ट्वीट के जरिए शिकायत की थी। अंशुल के मुताबिक टेलीग्राम पर ऐसा एक चैनल पिछले साल जून मे बनाया गया था। ये अभी पता नहीं चला है कि चैनल को किसने बनाया। अंशुल ने टेलीग्राम पर हिंदू महिलाओं का अपमान करने वाले ऐसे और चैनल्स का ब्योरा दिया है। इन चैनल्स पर हिंदू महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। अंशुल के बाद कई और यूजर्स ने फेसबुक और टेलीग्राम में ऐसे ही अन्य प्लेटफॉर्म के बारे में केंद्र सरकार से शिकायत की है। आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक सभी प्लेटफॉर्म को बंद कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

bulli bai app

बता दें कि बीते दिनों बुल्लीबाई एप के जरिए नामचीन मुस्लिम महिलाओं की फोटो नीलाम करने का मामला खुला था। इस बारे में एक पत्रकार इस्मत आरा ने मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के एक छात्र के अलावा उत्तराखंड से एक युवती और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक और छात्र को गिरफ्तार किया है। बुल्लीबाई एप से पहले पिछले साल सुल्ली डील्स नाम के एप का खुलासा हुआ था। उसमें भी मुस्लिम महिलाओं की फोटो की नीलामी की जा रही थी। शिकायत के बाद गूगल ने उस एप को बंद कर दिया था।