newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, बन रहे हैं इमरजेंसी जैसे हालात, लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हवा और खराब (Air Pollution) होती जा रही है। पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ अन्य आसपास के राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हवा और खराब (Air Pollution) होती जा रही है। पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ अन्य आसपास के राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों की आंखों में जलन हो रहा है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

delhi pollution

बढ़ते प्रदूषण की वजह से गाजियाबाद और नोएडा में आलम यह है कि स्मॉग के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है, जिससे बुधवार दोपहर में सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलते नजर आए। वायु गुणवत्ता स्तर में सुधार होने के बजाय यह बिगड़ गया है। दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स बहुत ही खराब है। ज्यादातर जगहों 300 से प्रदूषण का स्तर ऊपर चल रहा है।

Cough And Cold

हेल्थ प्रॉब्लम का सामना

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में वायु प्रदूषण के कारण काला और घना धुंआ नजर आ रहा है। ज्यादातर लोगों ने आंखोें में जलन के साथ सांस लेने में दिक्कत भी बात कही है। वहीं, चिकित्सकों की मानें तो हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों का घर से बाहर निकलना खतरनाक है। इसी के साथ दमा के मरीजों को खास सतर्कता बरतना जरूरी है।

दिल्ली के अक्षरधाम के हालात-

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पटाखा विरोधी अभियान की शुरुआत की

वहीं, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखा विरोधी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील भी की है कि वे ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को न जलाएं। अभियान के तहत सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारियों और डीपीसीसी की 11 टीमों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे नहीं चलाए जाएं।