newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब, लोगों का सांस लेना तक हुआ दुभर

Air Pollution: उधर, सफर के मुताबिक, वायु गुणवत्ता 266 और IGI टर्मिनल T3 पर 276 दर्ज की गई। वहीं, नोएडा में AQI 290 (खराब) और गुरुग्राम में 152 (मध्यम) दर्ज किया गया। उधर, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता की स्थिति सबसे खराब रही।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम नजदीक आ रहा है, ठीक वैसे-वैसे देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा दूषित होती जा रही है। आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दूभर हो चुका है। आज तो हद ही हो गई। दिल्ली के सभी व्यस्ततम इलाकों में वायु गणवत्ता की स्थिति दुभर हो चुकी है। लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। इसी दूषित आबोहवा को ध्यान में रखते हुए ग्रेप का दूसर चरण लागू कर दिया गया। इससे पहले वायु गणवत्ता सूचकांक शनिवार को 173 के मुकाबले 266 दर्ज किया गया था।

air pollution

उधर, सफर के मुताबिक, वायु गुणवत्ता 266 और IGI टर्मिनल T3 पर 276 दर्ज की गई। वहीं, नोएडा में AQI 290 (खराब) और गुरुग्राम में 152 (मध्यम) दर्ज किया गया। उधर, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता की स्थिति सबसे खराब रही। यहां की वायु गुणवत्ता की स्थिति 345 AQI के साथ एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब श्रेणी की रही। आईटीओ में 309 AQI और न्यू मोती बाग 360 AQI दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर-8 में 313 AQI दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का लेवल 248 तक पहुंचने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) शनिवार को एक्शन में नजर आया, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रेप का दूसरा चरण लागू कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में आंशिक बारिश की भी संभावना जताई गई है।

air pollution

मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि बूंदाबादी हो सकती है। उधर, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी औद्योगिक गतिविधियों पर विराम लगा दिया गया है, ताकि आबोहवा और ज्यादा खराब ना हो। इसके अलावा उन सभी औद्योगिक गतिविधियों को जिनका संचालन जरूरी हो जाता है, उनके लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किेए हैं। सभी लोग इस दिशानिर्देश का पालन करने के प्रति बाध्य हैं। उधर, दिल्ली की मौजूदा आबोहवा को ध्यान में रखते हुए लोगों को निजी वाहन की जगह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने को कहा गया है। बहरहाल , अब आागमी दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।