
नई दिल्ली। लड़ाकू विमान राफेल (Rafale) को अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase) में तैनात किया गया है। एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) ने अंबाला में उड़ने वाले कबूतरों को राफेल के लिए खतरा (Pigeons threat to Rafael) बताया है। जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्य सचिव (Letter Chief Secretary of Haryana) को चिट्ठी लिखी है।
चिट्ठी में एयर मार्शल ने अंबाला एयरबेस में तैनात किए गए राफेल विमानों की सुरक्षा पर वहां उड़ने वाले पक्षियों को खतरा बताया और कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद शहरी निकाय निदेशालय ने वायुसेना के बेस के आस-पास के 10 किलोमीटर के दायरे में कबूतर उड़ाने वाले लोगों को नोटिस जारी किया है और कहा कि अगर कबूतर उड़ाए तो कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि फ्रांस से आए पांचों राफेल विमानों को अंबाला एयरबेस पर तैनात किया गया है। इससे पहले हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने की एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप मिली थी। पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि यह चिट्ठी शुक्रवार को मिला था, जिसके बाद अधिकारियों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
अंबाला में उड़ने वाले राफेल और जगुआर के नजदीक कबूतर उड़ते रहते हैं जो किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकते हैं। ऐसे में कबूतर पालने वाले लोग भी देशहित के आगे कबूतरों को न आने देने की बात कह रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर राफेल के लिए कबूतर खतरा बन सकते हैं तो उनके लिए पहले राफेल है इसके लिए वो अपने कबूतरों को शहर से बाहर ले जायेंगे। क्योंकि देश की रक्षा सर्वोपरि है।