newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Pawar Announced 38 Candidates For Maharashtra Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार ने घोषित किए 38 उम्मीदवार, लिस्ट में इस नेता का नाम नहीं

Ajit Pawar Announced 38 Candidates For Maharashtra Election : अजित पवार अपनी पारम्परिक सीट बारामती जबकि छगन भुजबल येओला से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में बहुत से मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताते हुए अजित पवार ने उनको उसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है जहां से वो सिटिंग एमएलए हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी अजित पवार ग्रुप ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख अजित पवार, छगन भुजबल समेत कई बड़े नेताओं का नाम है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक का नाम नहीं है। अजित पवार अपनी पारम्परिक सीट बारामती जबकि छगन भुजबल येओला से चुनाव लड़ेंगे। पहले ऐसी चर्चा थी कि इस बार नवाब मलिक की जगह उनकी बेटी सना मलिक चुनाव लड़ेंगी मगर एनसीपी की पहली लिस्ट में सना का नाम भी गायब है।

इस लिस्ट में बहुत से मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताते हुए अजित पवार ने उनको उसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है जहां से वो सिटिंग एमएलए हैं। इन विधायकों में दिलीप वालसे पाटिल, धनंजय मुंडे, नरहरी झिरवाल, अदिति तटकरे, हसन मुशरिफ, अनिल पाटिल सहित कई नाम हैं। खबरें ऐसी भी थीं कि इस बार अजित पवार अपनी परम्परागत सीट बारामती से इस बार अपने बेटे पार्थ को चुनाव मैदान में उतारेंगे मगर अब बारामती से अजित ही चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में किसी दूसरी सीट से भी पार्थ को टिकट नहीं दी गई है।

इस लिस्ट के जारी होने से एक बात तय है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही इसका ऐलान भी हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 78 से 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी के हिस्से 53 से 55 सीटें मिलने की संभावना है। इसी को देखते हुए एनसीपी अजित पवार ने 38 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।