newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: “जमानत जब्त होने का सताने लगा है डर”, अखिलेश यादव के चुनाव नहीं लड़ने के एलान पर लोगों ने ली जमकर चुटकी

UP Election 2021: हालांकि अब सवाल तो ये खड़ा हो रहा है कि आख़िरकार अखिलेश यादव चुनाव लड़ने से पीछे क्यों हट रहे हैं। जब योद्धा खुद मैदान छोड़ कर पीछे हट जाए तो लड़ाई कैसे लड़ीं जायेगी?  वहीँ अखिलेश यादव ने एक सभा में विवादित बयान दिया।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरूआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इसके बजाय अपनी पार्टी के प्रचार पर ध्यान देंगे। आजमगढ़ से सांसद अखिलेश अपनी पार्टी के प्रचार का चेहरा होंगे। पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा, “आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन तय हो गया है। सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है।” उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार वापस लाने का मन बना लिया है।

Akhilesh Yadav

अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के सपा में गठबंधन में शामिल होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।” हालांकि अब सवाल तो ये खड़ा हो रहा है कि आख़िरकार अखिलेश यादव चुनाव लड़ने से पीछे क्यों हट रहे हैं। जब योद्धा खुद मैदान छोड़ कर पीछे हट जाए तो लड़ाई कैसे लड़ीं जायेगी?  वहीँ अखिलेश यादव ने एक सभा में विवादित बयान दिया। बीजेपी का आरोप है कि अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना, पटेल, नेहरु, गाँधी से की है जो निंदनीय हैं। इस पर उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव के बयान को सीएम योगी ने शर्मनाक बताया है उन्होंने साथ ही कहा कि अखिलेश की मानसिकता बांटने वाली रही है। उनकी मानसिकता तालिबानी है और इस बयान के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

akhilesh

देखिये लोगों ने इस खबर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं-