
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद अहम स्थान रखने वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रदेश में सत्ता वापसी करने में नाकाम रही है। सत्ता में न आ पाने का दुख और राज्य में अपनी सक्रियता को बनाए रखने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उन मुद्दों को अपना सहारा बना रहे हैं जिससे वो योगी सरकार पर निशाना साध सके। इस बार भी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलने की कोशिश की। हालांकि उनका ये वार उनपर ही भारी पड़ गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख के वार पर पलटवार किया है।
मुलायम सिंह के लाल अखिलेश यादव ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हुए एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा, “शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। मिशन कायाकल्प के नाम पर करोड़ों और अरबों रूपए फूंकने के बाद भी सरकारी स्कूलों के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। तमाम स्कूल जर्जर भवनों से चल रहे हैं। शिक्षकों का पद खाली है। बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री केवल वादों के सहारे अपने दिन बिता रहे हैं।” अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी सरकार परिषदीय स्कूलों में बच्चों के हित में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम रही है। बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजे मुहैया कराने में बहुत लापरवाही बरती गई। अभी तक बच्चों को सभी इस स्कूलों में किताबें नहीं बट पाई है। लाखों बच्चे बिना किताब पढ़ाई करने को मजबूर है। बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान नहीं है।”
अखिलेश यादव के इसी वार पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ट्वीट कर लिखा, “कानून व्यवस्था,शिक्षा पर सपा को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है! यूपी की छवि को सपा सरकार के समय पूरे विश्व में खराब हुई थी। महिला अपराधों सपा नेताओं के बयान सभ्य समाज को शर्मिंदा करते थे। नकल को वैधता प्रदान की, भर्तियों में रिकॉर्ड भ्रष्टाचार, कभी भुलाया नहीं जा सकता है!”।
क़ानून व्यवस्था,शिक्षा पर सपा को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है!
यूपी की छवि को सपा सरकार के समय पूरे विश्व में ख़राब हुई थी,महिला अपराधों सपा नेताओं के बयान सभ्य समाज को शर्मिंदा करते थे,नक़ल को वैधता प्रदान की,भर्तियों में रिकॉर्ड भ्रष्टाचार,कभी भुलाया नहीं जा सकता है!#सुशासन— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 3, 2022
आपको बता दें, इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। हाल ही में अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि अब यूपी के 11 हजार प्राथमिक विद्यालयों में भी पीपीपी मॉडल पर अपने चहेते पूंजीपतियों को देने की योजना बना रही है। ऐसे में गरीब बच्चे कहां पढ़ेंगे? सरकार को इसकी चिंता नहीं है।