newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: Al-Qaeda ने जारी किया 4 साल पहले मारे गए आतंकी का हिंदी में बोलता वीडियो, जानें इसका भारत कनेक्शन

Viral Video: आतंकी सनाउल की मौत के लगभग चार साल बाद अब अलकायदा के मीडिया विंग As Sahab ने अचानक उसका वीडियो जारी किया है। अल-कायदा के द्वारा जारी किया गया आतंकी सनाउल का ये 6 मिनट लंबा वीडियो भारत किए खिलाफ किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

नई दिल्ली। खतरनाक आतंकी संगठन अलकायदा ने (Al-Qaeda) ने पहली बार अपने इंडिया सबकॉन्टिनेंट के प्रमुख मौलाना असीम उमर उर्फ सनाउल हक का वीडियो जारी किया है। आपको बता दें कि साल 2019 में सनाउल हक़ अफगानिस्तान में मारा जा चुका है। आतंकी सनाउल की मौत के लगभग चार साल बाद अब अलकायदा के मीडिया विंग As Sahab ने अचानक उसका वीडियो जारी किया है। अल-कायदा के द्वारा जारी किया गया आतंकी सनाउल का ये 6 मिनट लंबा वीडियो भारत किए खिलाफ किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। वीडियो के सामने आने के बाद से भारत की सभी ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट हो गयी हैं।

अल-कायदा की ओर से जारी किये गए इस वीडियो में हिंदी बोल रहे AQIS के सबसे पहले चीफ मौलाना असीम उमर को अफगानिस्तान में साल 2019 में अमेरिकी फ़ौज द्वारा मारे जाने का दावा किया गया था। लेकिन अब चार साल बाद अल-कायदा के द्वारा अचानक आतंकी उमर के वीडियो को जारी करना भारत के खिलाफ किसी बड़ी साजिश का इशारा करती है, जिसका पता लगाने में खुफिया एंजेसियां जुट गई हैं। देश की सेन्ट्रल एंजेसियां इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत की तरफ आ रहे किसी बड़े खतरे की आशंका जाता रही है। आतंकी उमर अल-कायदा चीफ रहे आतंकी अयमान अल जवाहिरी के करीबियों में से एक था। उसने साल 2015 में एक वीडियो संदेश जारी कर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और भारतीय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को इस्लाम धर्म का दुश्मन बताते हुए हमले की धमकी दी थी।

वीडियो में आखिर ऐसा क्या ?

इस वीडियो में आतंकी उमर हिंदी में बात कर रहा है और जिहाद कैसे शुरू हुआ, जिहाद की जरुरत क्यों है, ये सारी बातें बता रहा है। इस वीडियो के सामने के आने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि टेरर ग्रुप अलकायदा पूरी दुनिया को ये संदेश देना चाहता है कि सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन की कमान संभालने वालों में से एक भारत का रहने वाला भी है। इस वीडियो के बाद अब सेंट्रल एजेंसियों को आशंका है कि अलकायदा इसके जरिए भारत में नए सिरे से अपने पैर ज़माने की कोशिश कर रहा है और नौजवानों को बरगलाना चाहता है।