newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अजान से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की नींद में खलल, DM को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

Masjid Ajan Loud Speaker: इस बारे में DIG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि इससे जुड़ा हमें कुछ दिनों पहले एक लेटर मिला था। इस प्रकरण में संबंधित अधिकारी को जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने का लिए निर्देश दिया गया है।

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्रयागराज जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है, मस्जिद के लाउडस्पीकर से गूंजने वाली अजान की आवाज से उनकी नींद में खलल पैदा हो रही है। इस पर कार्रवाई की जाय। बता दें कि अजान की आवाज से टूट रही नींद से परेशान होकर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि, प्रतिदिन सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उनके आवास के नजदीक स्थित मस्जिद से लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान से उनकी नींद टूट जाती है और उसके बाद तमाम कोशिश के बाद भी वह सो नहीं पातीं। ऐसा होने से दिनभर सिरदर्द बना रहता है और कामकाज भी प्रभावित होता है।

Allahabad University

‘अजान लाउडस्पीकर के बगैर कर सकते हैं’

पत्र में आगे लिखा गया है कि एक पुरानी कहावत है, ‘आपकी स्वतंत्रता वहीं खत्म हो जाती है जहां से मेरी नाक शुरू होती है’, यहां बिल्कुल सटीक बैठती है। हालांकि कुलपति  श्रीवास्तव ने पत्र में यह भी साफ किया है कि वह किसी सम्प्रदाय, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं हैं। वह अपनी अजान लाउडस्पीकर के बगैर कर सकते हैं जिससे दूसरों की दिनचर्या प्रभावित न हो। आगे ईद से पहले सहरी की घोषणा भी सुबह चार बजे होगी। यह भी उनके और दूसरों की परेशानी की वजह बनेगा।

sangita shrivastav Allahabad University

हाईकोर्ट के आदेश का हवाला

कुलपति ने पत्र में भी कहा है कि भारत के संविधान में सभी वर्ग के लिए पंथनिरपेक्षता और शांतिपूर्ण सौहार्द की परिकल्पना की गई है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश (पीआईएल नंबर- 570 ऑफिस 2020) का हवाला भी दिया है। साथ ही कहा है कि आपकी (जिलाधिकारी) त्वरित कार्रवाई की बड़े स्तर पर सराहना होगी और प्रभावित लोगों को लाउडस्पीकर के तेज आवाज से होने वाली अनिद्रा से निजात व शांति मिलेगी।

 

इस बारे में DIG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि इससे जुड़ा हमें कुछ दिनों पहले एक लेटर मिला था। इस प्रकरण में संबंधित अधिकारी को जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने का लिए निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार इस प्रकरण से जुड़ा पत्र प्राप्त हुआ है। जिसे अभी देखा है। नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

sonu nigam

सोनू निगम ने भी जताई थी अजान की आवाज पर आपत्ति

बता दें कि इससे पहले मशहूर गायक सोनू निगम ने भी अजान की आवाज को लेकर आपत्ति जताई थी। सोनू निगम की इस आपत्ति पर काफी विवाद भी हुआ था। इस मामले में कई कट्टरपंथी संगठनों ने उन्हें लेकर उग्र धमकियां भी दी थीं। दरअसल सोनू निगम ने अपने ट्वीट में कहा था कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।