newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

American Delegation Met Dalai Lama : दलाई लामा से हुई अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, चीन को लेकर कही बड़ी बात

American Delegation Met Dalai Lama : अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दलाई लामा को अमेरिकी संसद द्वारा पास किए गए तिब्बत से जुड़े बिल जिसे रिजॉल्व तिब्बत एक्ट नाम दिया गया है, के बारे में बताया और यह भी विश्वास दिलाया कि चीन के खिलाफ अमेरिका हमेशा तिब्बत के साथ खड़ा है।

नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित मैकलोडगंज में मुलाकात हुई। इस मुलाकात में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दलाई लामा को अमेरिकी संसद द्वारा पास किए गए तिब्बत से जुड़े बिल जिसे रिजॉल्व तिब्बत एक्ट नाम दिया गया है, के बारे में बताया। वहीं, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दलाई लामा को यह भी विश्वास दिलाया कि चीन के खिलाफ अमेरिका हमेशा तिब्बत के साथ खड़ा है।

अमेरिका के इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी सदन की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी, हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के रिपब्लिकन चेयरमैन माइकल मैककॉल और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य ग्रेगरी डब्ल्यू मीक्स समेत कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के सदस्य धर्मशाला पहुंचे थे। दूसरी तरफ, बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से रिजॉल्व तिब्बत एक्ट पर हस्ताक्षर न करने की अपील है।

दलाई लामा से मुलाकात के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि चीन चाहे तो इस मुलाकात पर नाखुशी व्यक्त कर सकता है। हम जो सही है उसके लिए खड़े होंगे। सही बात यह सुनिश्चित करना है कि तिब्बतियों को आजादी मिले। वे अपनी मूल भूमि पर लौटें, वे अपनी संस्कृति और इतिहास को बनाए रखने में सक्षम हैं और यही महत्वपूर्ण है।

वहीं, अमेरिकी सदन की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने दलाई लामा की प्रशंसा करते हुए उन्हें ज्ञान, परंपरा, करुणा, की प्रतिमूर्ति बताया। नैन्सी ने कहा कि दलाई लामा की विरासत हमेशा जीवित रहेगी, लेकिन चीन के राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके जाने के बाद भी कोई भी आपको किसी भी चीज़ का श्रेय नहीं देगा। नैन्सी ने कहा कि आज मैं यह कहना चाह रही हूं कि परिवर्तन आ रहा है। जैसा कि हमारे सहयोगियों ने कहा है कि आशा कुछ विश्वास लाती है, निश्चित तौर से तिब्बती लोगों की आस भी जल्द ही पूरी होगी।