newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट से घिरे अमेरिका ने मांगी भारत से मदद, PM मोदी से किया इस टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई बाचतीत की जानकारी दी थी। पीएम ने ट्रंप से हुई चर्चा की जानकारी देते हए ट्वीट किया था, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलिफोन पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारी चर्चा अच्छी रही और हम कोरोना वायरस के खिलाफ भारत-अमेरिका साझीदारी की पूर्ण ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए।’

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से दुनिया के कई देश त्रस्त नजर आ रहे हैं, अमेरिका भी इससे बचा नहीं है। इस महामारी की मार झेल रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार शाम को फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से बात की। इस बातचीत में पीएम मोदी से ट्रंप ने कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप को जारी रखने का आग्रह किया।

America Corona trump

कोरोना वायरस टास्क फोर्स से जुड़ी प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने मोदी के साथ हुई बातचीत साझा करते हुए कहा, ‘आज मैंने पीएम मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत में रोके गए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप को जारी करने का आग्रह किया।’ पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट भेजने के आग्रह की जानकारी देते हुए ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वह भी इस टैबलेट का सेवन करेंगे। उन्होंने कहा, मैं भी इसे ले सकता हूं, इसके लिए मुझे अपने डॉक्टर्स से बात करनी होगी।’

PM Narendra Modi And Donald Trump

ट्रंप ने आगे कहा, ‘भारत भारी मात्रा में इस दवा का प्रॉडक्शन करता है। उन्हें अपने लोगों के लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी। वहां की जनसंख्या 1 अरब से ज्यादा है। मैंने उनसे कहा है कि अगर वो हमारे ऑर्डर को भेज दें तो मैं आभारी रहूंगा।’ उधर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच भी बातचीत की खबर है। दोनों के बीच बातचीत में कोरोना वायरस लड़ने पर चर्चा हुई।

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई बाचतीत की जानकारी दी थी। पीएम ने ट्रंप से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारी चर्चा अच्छी रही और हम कोरोनावायरस के खिलाफ भारत-अमेरिका साझीदारी की पूर्ण ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए।’

America corona case

आपको बता दें कि अमेरिका गंभीर रूप से कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। अब तक उसके 3,01,902 नागरिक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 8,175 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। पिथले 24 घंटे में ही अमेरिका में कोरोना के कम से कम 23,949 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,023 लोगों की मौत की खबर है।