नई दिल्ली। बीते शनिवार को तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) का एक विवादित बयान सामने आया था। अपने बयान में उदयनिधि स्टालिन सनातन ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए ये कहा कि ये डेंगू-मलेरिया की तरह है। डेंगू-मलेरिया की तरह ही इसका विरोध नहीं बल्कि जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। पहले से ही उदयनिधि स्टालिन के इस बयान के बाद से ही हिन्दू संगठनों में रोष है कि अब इस बीच यूपी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा के वायरल वीडियो ने आग में घी डालने का काम कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मंत्री सतीश शर्मा का वीडियो
सोशल मीडिया पर यूपी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma Viral Video) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सतीश शर्मा के पास ही जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी खड़े हैं लेकिन वो भी ये सब होते हुए देख रहे हैं।
Watch: यूपी के मंत्री सतीश शर्मा पर शिवलिंग के अर्घ्य में हाथ धोने का आरोप…कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियो
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष @kashikirai ने बीजेपी पर बोला हमला, सुनिए क्या कहा? @journosnehlata https://t.co/smwhXURgtc #SatishSharma #ViralVideo #Congress #BJP #AjayRai pic.twitter.com/P1DezeI80Z
— ABP News (@ABPNews) September 4, 2023
अब इसी वीडियो को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और अखिलेश यादव की पार्टी सपा की ओर से भाजपा (BJP) पर हमला किया गया है। दोनों पार्टियों की तरफ से सतीश शर्मा के इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि, “धर्म और देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाली इस पार्टी के लोगों ने इतनी अकल नहीं है कि शिवलिंग के पास हाथ नहीं धोते”।
कब का है वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल हो रहा ये वीडियो कुछ समय पुराना है। ये वीडियो उस वक्त का है जब मंत्री सतीश शर्मा और जितिन प्रसाद रामनगर तहसील के हेतमापुर गांव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे। उस दौरान मंत्री सतीश शर्मा और जितिन प्रसाद रामनगर तहसील ने तटबंधों और बचाव कार्यों को भी देखा और बाद में राहत सामाग्री बाटीं। इसके बाद वो पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर शिवलिंग के पास हाथ धोने की इस घटना को अंजाम दिया। अब मंत्री सतीश शर्मा का यही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब देखना होगा कि इस मामले में भाजपा की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।