जयपुर। राजस्थान विधानसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जल्दी ही आने की उम्मीद है। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में बुधवार देर रात तक राजस्थान के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पूर्व सीएम और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। करीब 2 घंटे तक बैठक चली। इस बैठक के बारे में बीजेपी के सभी नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक बैठक में उम्मीदवारों के साथ ही रणनीति पर भी बीजेपी नेताओं ने चर्चा की।
बुधवार को ही दिन में ये खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी थी कि बीजेपी इस बार राजस्थान में किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करेगी। अखबार की खबर के मुताबिक राजस्थान में भी बीजेपी मध्यप्रदेश फॉर्मूला लागू कर सकती है। इस फॉर्मूले के तहत कठिन सीटों को जीतने के लिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारा जा सकता है। अखबार की खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और राजसमंद की सांसद दीया कुमारी को राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी उतार सकती है।
अमित शाह और नड्डा की बैठक से ये भी साफ हो गया है कि वसुंधरा राजे के बारे में जो अटकलें लग रही थीं, उनमें फिलहाल कोई सच्चाई नहीं है। अटकलें ये थीं कि वसुंधरा राजे ने सीएम चेहरा न बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। चर्चा इसकी भी थी कि वसुंधरा राजे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जा सकती हैं। बुधवार के घटनाक्रम से साफ है कि अगर वसुंधरा के बारे में इन अटकलों में जरा भी दम होता, तो शाह और नड्डा शायद उनके साथ इतने लंबे वक्त तक बैठक न करते। साथ ही बैठक के बाद वसुंधरा राजे हंसती-मुस्कुराती हुई निकलीं। इससे भी अटकलें लगाने वालों को झटका लग सकता है।