नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अदानी मसले पर कांग्रेस और हंगामा करने वाले विपक्षी दलों पर पलटवार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से खास इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों के पास अगर कोई सबूत हैं, तो वे कोर्ट का रुख करें। शाह ने कहा कि बिना सबूत के कांग्रेस और विपक्षी दल हंगामा करते रहते हैं। उन्होंने ये भी साफ कहा कि बीजेपी ने अदानी मसले पर कुछ भी गलत नहीं किया है। इस वजह से पार्टी को विपक्षी दलों के आरोपों से कतई डरना नहीं है। पहली बार सरकार की तरफ से अदानी के मसले पर विपक्षी दलों को इस तरह चुनौती दी गई है।
#WATCH सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। परन्तु इसमें भाजपा के लिए कुछ छुपाने के लिए नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है: अडानी से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/4YLKYA86Bd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
कांग्रेस और विपक्षी दल लगातार अदानी के मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं का आरोप है कि मोदी ने अदानी की भरपूर मदद की। जिसकी वजह से 2014 के बाद अदानी की संपत्ति में इजाफा हुआ। राहुल गांधी ने तो लोकसभा में ये आरोप भी लगाया था कि पीएम मोदी के हर विदेशी दौरे के बाद अदानी ग्रुप को दूसरे देशों में ठेके मिले। बीजेपी ने इस आरोप पर राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। संसद की विशेषाधिकार कमेटी ने राहुल से अपने आरोपों के सबूत 15 फरवरी तक सौंपने के लिए कहा है।
बीजेपी ने अदानी मामले में मोदी पर आरोप लगाने पर राहुल से माफी मांगने के लिए कहा है। अब अमित शाह ने भी राहुल समेत विपक्ष के नेताओं को सीधी चुनौती दी है कि अगर सबूत हैं, तो वे कानून की राह ले सकते हैं। शाह के इस पलटवार से बीजेपी के नेताओं को और भी मजबूती मिलेगी। अब सबकी नजर इस पर है कि अमित शाह के अदानी मामले में पलटवार पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता क्या जवाब देते हैं।