newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah: तिहाड़ में जैन के मसाज कराने पर भड़के अमित शाह, लगाई केजरीवाल की क्लास, कहा- पहले तो आप अपने मंत्री को करिए निलंबित, फिर…

जैन मसाज मामले को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। शाह ने कहा कि जैन का मसाज वीडियो सामने आने के बाद आप का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो अपने मंत्री को निलंबित करे, लेकिन अफसोस उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है। उन्होंने अपना उदारहण पेश करते हुए कहा कि जब मैं मंत्री होने पर जेल में था, तो मैंने इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली। गत दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सत्येंद्र जैन का वीडियो प्रकाश में आया था। जिसमें वो मसाज कराते हुए नजर आए थे। वीडियो को लेकर आप ने बीजेपी पर निशाना साधा था। वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री का यह कहकर बचाव किया था कि वो बीमार हैं और जेल में रहते हुए फिजियोथेरेपी करवा रहे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी जैन का बचाव किया था। लेकिन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आरोप लगाया है कि वीडियो में जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा है, उस पर रेप का आरोप है, जिसे लेकर बीजेपी आप पर हमलावर हो चुकी है। उधर, अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Satyendra Jain Massage Ka Video : तिहाड़ जेल में मालिश करवाते दिखे सत्येंद्र  जैन, अरविंद केजरीवाल के मंत्री का VIDEO हुआ वायरल

आपको बता दें कि जैन मसाज मामले को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। शाह ने कहा कि जैन का मसाज वीडियो सामने आने के बाद आप का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो अपने मंत्री को निलंबित करे, लेकिन अफसोस उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है। उन्होंने अपना उदारहण पेश करते हुए कहा कि जब मैं मंत्री होने पर जेल में था, तो मैंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अदालत का रूख किया था और अदालत ने मुझे क्लीनचिट दे दिया। लिहाजा अगर आपको भी लगता है कि आप निर्दोष हैं, तो आप भी अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। शाह ने कहा कि मैंने जब अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था, तो मुझे बाकायदा निर्दोष करार दिया गया था। अदालत ने मेरे ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया था।

Terrorism should not be linked to any religion says Union Home Minister Amit  Shah no money for terror | आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए  बोले, केंद्रीय गृह मंत्री

लिहाजा अगर आपको भी लगता है कि आपके साथ अन्याय हुआ है, तो आप अदालत का रूख कर सकते हैं, लेकिन अभी तक जैन ने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया है, बल्कि इसके इतर जेल में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं। बता दें कि जैन मसाज मामले को लेकर आप सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है। निगम चुनाव में भी यह मुद्दा हावी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।