newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संक्रमण से दिल्ली बेहाल, आज होगी अमित शाह-केजरीवाल की उच्च स्तरीय बैठक

रविवार, सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में दिल्ली के हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से दिल्ली लगातार हालत खराब होते जा रहे हैं। शनिवार की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 38,958 हो गई है। इसके अलावा शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 57 और रोगियों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1271 हो गई। ऐसे में आज कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच उच्च स्तरीय बैठक होगी।

Amit Shah and Arvind Kejriwal

रविवार, सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में दिल्ली के हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे।

corona medicine

दरअसल राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मामलों के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर काफी चर्चा भी की गई थी। आज की बैठक के अलावा इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने कल शाम पांच बजे एक और बैठक बुलाई है।

Arvind Kejriwal And Amit Shah

कल की बैठक कोरोना के वर्तमान हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की यह दूसरी बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के सभी मेयर रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उप राज्यपाल इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी होंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 36824 हो चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है।