newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election BJP Manifesto: लखनऊ में अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, 16 पेज में किसान, आम आदमी और महिलाओं समेत सबके लिए वादे

UP Election BJP Manifesto: संकल्प पत्र जारी करने से पहले सीएम योगी ने मीडिया से कहा कि संकल्पों को मंत्र मानकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में प्रत्येक वादे को पूरा करते हुए जो कहा था वह करके दिखाया और जो कहेंगे वह करके दिखाएंगे।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना 16 पेज का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर शाह के साथ यूपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी थे। इनके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। संकल्प पत्र में मुख्य तौर पर फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी हैं। साफ है कि बीजेपी इन दोनों चेहरों के सहारे ही चुनावी मैदान में उतर रही है।
संकल्प पत्र में बीजेपी ने तमाम वादे किए हैं। इनमें हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी, अन्नपूर्णा योजना के तहत सस्ता राशन, एक निश्चित मानदंड के तहत लड़कियों को स्कूटी, छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का ऐलान किया गया है।

किसानों के लिए फसल बीमा योजना के अलावा सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी ऐलान बीजेपी ने यूपी में किया है। गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान, कन्या सुमंगला राशि बढ़ाकर 15000 से 25000, होली और दिवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त, 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा, सभी नागरिकों को निश्चित अवधि में 339 सरकारी सुविधाएं, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर, प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य, बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक वगैरा बनाने का वादा भी यूपी में बीजेपी ने किया है। अमित शाह ने संकल्प पत्र के अलावा बीजेपी के प्रचार के लिए एक गीत भी लॉन्च किया।

CM Yogi Adityanath

संकल्प पत्र जारी करने से पहले सीएम योगी ने मीडिया से कहा कि संकल्पों को मंत्र मानकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में प्रत्येक वादे को पूरा करते हुए जो कहा था वह करके दिखाया और जो कहेंगे वह करके दिखाएंगे। संकल्प के साथ आज भारतीय जनता पार्टी आप सबके सामने उपस्थित है। 5 वर्ष पहले हमने वादा किया था कि प्रदेश कर्फ्यू से मुक्त होगा, हर बेटी सुरक्षित होगी। आज हम कह सकते हैं कि यूपी में कानून का राज है। हर बेटी, बहन और हर माता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है।

संकल्प पत्र जारी करने के लिए बीजेपी ने ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ के नाम से अभियान चलाकर लोगों से सुझाव मांगे थे। खास बात ये है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में तमाम ऐसे वादे भी हैं, जिनका एलान कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान किया है। इससे पहले बीजेपी ने 2017 में 24 पेज का संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें 200 से ज्यादा संकल्प थे। सरकार बनने के बाद वादे के मुताबिक 15 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला हुआ था। इसके अलावा किसानों को सरकार ने बकाया गन्ना मूल्य देने का वादा निभाया और संकल्प के मुताबिक यूपी में माफिया और बदमाशों के खिलाफ जमकर अभियान भी चलाया था।