newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: पूर्बा मेदिनिपुर में बोले अमित शाह- 2 मई के बाद कोई ताकत नहीं रोक सकेगी दुर्गा पूजा

Amit Shah rally: बंगाल में माफिया राज पर अमित शाह ने कहा कि, बंगाल में बालू माफिया, पानी टैंकर माफिया, भर्ती घोटाले वाले, गाय तस्करी करने वालों को हम जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे।

नई दिल्ली। गुरुवार को बंगाल विधानसभा के पहले चरण मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह ने पूर्बा मेदिनीपुर में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने बंगाल की हालत पर ममता सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि, हमारे 130 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने मारा है। मैं सबको बताने आया हूं, 3 मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले एक-एक गुंडे को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा। उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे पर तंज कसते हुए कहा कि, दीदी को भतीजे के अलावा कोई दिखाई नहीं पड़ता, उनका पूरा ध्यान भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में है। जबकि हमारा पूरा ध्यान बंगाल का विकास करने में लगा है। शाह ने बंगाल में आए दिन दुर्गा पूजा के लिए कोर्ट का सहारा लेने की बात से लोगों को लुभाने की कोशिश की।

Amit shah rally medinapur

उन्होंने कहा कि, ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा करने के लिए कोर्ट में जाना पड़ता है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक बार कमल के निशान का बटन दबा दो, 2 मई के बाद दुर्गा पूजा को रोकने की किसी की ताकत नहीं होगी। शाह ने कहा कि, बंगाल के मछुआरे भाइयों को कभी कोई सहायता नहीं मिली। आप भाजपा सरकार बना दो, हर मछुआरे के बैंक खाते में, बिना किसी कट मनी के 6,000 रुपये सीधे भेजने का काम हमारी सरकार करेगी।

Amit shah

बंगाल में माफिया राज पर अमित शाह ने कहा कि, बंगाल में बालू माफिया, पानी टैंकर माफिया, भर्ती घोटाले वाले, गाय तस्करी करने वालों को हम जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे। घुसपैठिए बंगाल के गरीबों का हक मार रहे हैं, भाजपा सरकार बनने के बाद पूरे बंगाल को हम घुसपैठियों से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि, जंगलमहल में हम नया AIIMS बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को उपचार की आधुनिक सुविधाएं देंगे। हमने 250 BPO के जरिये यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है। हर घर मे 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी।

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बोले अमित शाह, ‘खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या दीदी’?

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारग्राम हरे भरे जंगल और लाल मिट्टी की भूमि है। आदिवासी भाइयों ने वर्षों से इस भूमि की संस्कृति संजो कर रखा है। मां, माटी मानुष का नारा देकर दीदी सत्ता में तो आई, लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं आपके क्षेत्र की कठिनाइयों को जानता हूं, लेकिन कुछ कठिनाई ऐसी हैं जो पूरे बंगाल की है। दीदी जहां जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं- खेला होबे, खेला होबे। अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके ‘खेला होबे’ से कोई नहीं डरता।”


गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “पश्चिम बंगाल में आदिवासियों को प्रमाण पत्र चाहिए होता है तो पटवारी को कट मनी देना होता है, हमने तय किया है कि आदिवासियों के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र की व्यवस्था करके ‘कट मनी’ को खत्म करेंगे। बंगाल के लिए गरीबों के हक का चावल व गेहूं जो नरेन्द्र मोदी जी भेजते हैं, वो टीएमसी के गुंडे खा जाते हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपके हक का राशन आपको ही मिले।”