नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वे मुख्तलिफ मसलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, अब बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल पर पलटवार किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कहा कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया पीएम मोदी की प्रशंसा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ राहुल विदेशी भूमि से प्रधानमंत्री को बदनाम कर रहे हैं। शाह ने आगे राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे भारत में नहीं बोलते हैं, लेकिन विदेश में बोलते हैं।
भारत में उनकी कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए विदेशी भूमि का सहारा लेते हैं, लेकिन राहुल को नहीं पता वो पीएम मोदी पर निशाना साध कर अपनी विश्वनीयता को खतरे में डाल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी की ओर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, परवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन ने पत्र लिखकर राहुल के मोहब्बत की दुकान वाले बयान को लेकर निशाना साधा था। पत्र में इतिहास के प्रसंगों का जिक्र कर राहुल पर निशाना साधा गया था। अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कर्नाटक चुनाव सहित कई मुद्दों का जिक्र किया।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का जिक्र कर राहुल ने कहा कि जिस तरह से हमने दक्षिण के इस राज्य में बीजेपी को हार का स्वाद चखाया है। वैसे भी अन्य राज्यों में भी हम बीजेपी को पटखनी देंगे। इसके अलावा राहुल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत का झंडा फहराएगी, लेकिन इसके लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा। बिना विपक्ष के एकजुट हुए यह मुमकिन नहीं है। लिहाजा उन्होंने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है।