
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो बिहार से आरेडी सांसद मनोज झा की भड़कते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल हुआ यूं कि लालू यादव की पार्टी मनोज झा ने कश्मीर के मसले पर राज्यसभा में ऐसा कुछ बोल दिया जिसके बाद अमित शाह ने उन पर पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो साझा करते हुए अमित शाह ने लिखा, ”हम सदैव कश्मीर के हैं और कश्मीर हमारा…” सोशल मीडिया पर भी गृह मंत्री का ए ये वीडियो वायरल
आरजेडी सांसद मनोज झा ने सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए कहा, ”आज सदन में कश्मीर कोई नहीं है। जिसके बाद अब गृह मंत्री ने आरजेडी सांसद को करारा जवाब देते हुए कहा, उन्होंने (मनोज झा) बड़ा क्रास स्टेटमेंट किया है कि कश्मीर का इस सदन में कोई नहीं है, वो अपने बारे में कह सकते है हमारे बारे में क्यों कह रहे है। हम तो सदैव कश्मीर के है आपके बारे में वो सच हो सकता है। हमारे बारे में आप कैसे स्टेटमेंट कर सकते हो।”
हम सदैव कश्मीर के हैं और कश्मीर हमारा… pic.twitter.com/vi5Tik32Ru
— Amit Shah (@AmitShah) December 11, 2023
आगे मनोज झा पर बिफरते हुए गृह मंत्री ने कहा, ”आप कह दो मैं कश्मीर का नहीं हूं कश्मीर के लिए नहीं हूं। इस देश का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और द्वारका से लेकर नार्थ ईस्ट तक हर व्यक्ति का कश्मीर है और हर कश्मीर का देश है।” बता दें कि जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक पर अमित शाह के जवाब के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।
RJD सांसद मनोज झा का रिएक्शन
वहीं अमित शाह के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ” मैंने कहा था कश्मीर से कोई चयनित मेंबर नहीं है..कहां से कहां ले गए…मैंने कह दिया था कि देशभक्ति का तिरंगा हमारे दिल में भी है… शायद आपसे छोटा नहीं है। गृह मंत्री आज जिस तरह का भाषण दे रहे थे वह थोड़ा गरिमा विहीन था। इसी पद पर कभी सरदार पटेल रहे हैं, कभी उनके भाषण सुनें उनके बाद और भी कई लोग रहे हैं। किसी ने इस पद की गरिमा के साथ एक भद्दा मज़ाक हुआ, इसलिए हमारे LoP मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्णय किया और हम सब बाहर आ गए।”
#WATCH | RJD MP Manoj Jha says, “I just said that there is no elected MP from Kashmir but he (Amit Shah) took it to somewhere else…The kind of speech Home Minister Amit Shah gave today lacked dignity… So our LoP Mallikarjun Kharge decided that we should walk out of the… pic.twitter.com/oPosv46XKH
— ANI (@ANI) December 11, 2023