newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah: पंजाब दौरे पर अमित शाह करेंगे PM मोदी के सपने को पूरा, 30,000 किलो मादक पदार्थ नष्ट कर देंगे संदेश

Amit Shah: बता दें कि पीएम मोदी ने देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने की राह पर अमित शाह काम कर रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 1 जून से एनसीबी ने नशीली पदार्थों के निपटारन का बेड़ा उठाया था

नई दिल्ली। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब दौरे पर होंगे। जहां वो मोदी सरकार का संकल्प पूरा करने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।इसके अलावा इस मौके पर NCB की टीमें  30000 किलो ड्रग्स को अमित शाह के सामने नष्ट करेंगी। इस दौरे के दौरान गृह मंत्री पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक भी करेंगे। वहीं चंडीगढ़ में ‘नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर रखे गए सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। इसी सम्मेलन में दिल्ली, गुवाहटी और चेन्नई से बरामद हुई 30000 किलो ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा। बता दें कि ये अपने आप में पहला ऐसा कार्यक्रम है जहां खुले तौर पर ड्रग्स को लेकर बात की जाएगी।

अमित शाह पूरा करेंगे पीएम मोदी का संकल्प

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश को नशा मुक्त करना है। बता दें कि पीएम मोदी ने देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने की राह पर अमित शाह काम कर रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 1 जून से एनसीबी ने नशीली पदार्थों के निपटारन का बेड़ा उठाया था जिसमें अब तक 11 राज्यों में 51,217 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है। इसी अभियान को जारी रखते हुए अमित शाह की मौजूदगी में तकरीबन 30000 किलो ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा।आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एनसीबी ने 75000 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया था।

नई शिक्षा नीति को दो साल पूरे

बता दें कि आज नई शिक्षा नीति को पूरे 2 साल हो चुके हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम में अमित शाह ने शिक्षा नीति को भारत को एक महान राष्ट्र बनाने की नींव कहा। शाह ने एक बार फिर नई शिक्षा नीति के फायदों के बारे में बताया।ये बात तो सभी जानते हैं कि  29 जुलाई, 2020 में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए इस नीति को लाया गया था।