नई दिल्ली। वैसे तो विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को भगवान का दर्ज दिया जाता है। लेकिन शिक्षक ने अपनी स्टूडेंट के साथ शर्मनाक हरकत की है और गुरु और छात्रा के रिश्ते को तार-तार किया है। दरअसल यूपी के अलीगढ़ से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। जहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर पर पीएचडी की छात्रा ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। प्रोफेसर का नाम अफीफुल्लाह ख़ान बताया जा रहा है। जिसके बाद प्रोफेसर अब मुश्किल में फंस गए है। शोध छात्रा ने प्रोफ़ेसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इसकी जानकारी सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग की एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न संबंधित आरोप पंजीकृत करके प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
Aligarh, UP | A research student of the Department of Wildlife Sciences of Aligarh Muslim University has filed a complaint against her professor alleging molestation and harassment. A case has been registered at the women’s police station under relevant sections. Action will be… pic.twitter.com/ozICRRYHhA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 29, 2023
खबरों के मुताबिक शोध छात्रा ने प्रोफेसर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके साथ गंदी बात की। इतना ही नहीं प्रोफेसर ने थीसिस मंजूरी के लिए उसके सामने अश्लील प्रस्ताव भी रखा। इसके अलावा विरोध करने पर अभद्रता करते हुए शोध पत्र मंजूर न करने की धमकी भी दी थी।
#Aligarh: एएमयू के वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का मुदकमा दर्ज
शोध छात्रा ने प्रोफ़ेसर पर कराया मुकदमा दर्ज
शोध पत्र जमा करने के नाम पर गलत मांग और अश्लील हरकतें करने का लगा आरोप@aligarhpolice @Uppolice @AMUofficialPRO pic.twitter.com/wWQ57O5bKR
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 28, 2023