newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घर की छत पर खड़ी कर दी ‘Scorpio’, जिसे देख आनंद महिंद्रा का आया दिल, ट्वीट में कही ये बात

Anand Mahindra: स्कॉर्पियो(Scorpio) के प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए भागलपुर(Bhagalpur) के इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अक्सर लोगों की सराहना और मदद करने वाले महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा एक बार फिर से एक शख्स के कायल हो गए हैं। दरअसल बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक शख्स ने स्कॉर्पियों को लेकर ऐसी दीवानगी दिखाई कि आनंद मंहिद्रा (Anand Mahindra) खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए। बता दें कि स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए भागलपुर के इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई। सिर्फ टंकी ही नहीं इंतसार ने उस स्कॉर्पियो रूपी पानी की टंकी पर नंबर प्लेट का भी प्रयोग किया है, जो इंतसार की एसयूवी में है। स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसी फोटो को लेकर आनंद महिंद्रा ने शख्स को सलाम किया है।

Mahindra Scorpio

बता दें कि इंतसार ने इस पानी टंकी को बनवाने में ढाई लाख रुपये खर्च कर दिए। ये रकम इतनी है कि जितना डाउन पेमेंट करने पर किस्तों में एक नई स्कॉर्पियो आ जाती। इंतसार का कहना है कि स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी लगाने के पीछे विचार उसकी पत्नी का है। उन्होंने आगरा में कुछ ऐसा ही देखा और अपने पति को इसके बारे में बताय। इंतसार अपने घर की छत पर इस तरह का टैंक बनाने के लिए तैयार थे।

महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा इस तस्वीर को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और इंतसार की छत वाली स्कॉर्पियों की फोटो डालकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा है- ‘स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप यानी स्कॉर्पियो आज ऊंचाई की सीढ़ियां चढ़ ही गया।’ आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘इस तरह के आइडिया के लिए गृह स्वामी को सलाम।’