newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…गाने पर NCC की परेड से लोग भड़के, सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा

NCC Parade: अरिहंत ऋषि नाम के यूजर ने लिखा है कि एनसीसी का मतलब अनुशासन, त्याग, संकल्प और ये वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। आखिर हमारी युवा पीढ़ी कहां जा रही है। मेरे अनुसार वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए।

नई दिल्ली। एनसीसी की परेड हो रही है। इसमें युवतियां हिस्सा ले रही हैं। आपको लगेगा कि आखिर इसमें खबर क्या है। खबर दरअसल एक गाने की वजह से है। परेड में कैडेट्स को कदमताल कराने के लिए एक गाने का सहारा लिया गया है। कैडेट्स इस गाने को गाती हुई परेड कर रही हैं। इसी गाने के बोल की वजह से लोग भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। गाने के बोल हैं, ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’…इस गाने को कैडेट्स गा रही हैं। लोगों का कहना है कि इस गाने पर आखिर परेड क्यों हो रही है ? उन्होंने अनुशासन की बात भी उठाई है। यह पहला मौका है, जब एनसीसी कैडेट्स को किसी फिल्मी गाने पर परेड करते देखा गया है। अरिहंत ऋषि नाम के यूजर ने लिखा है कि एनसीसी का मतलब अनुशासन, त्याग, संकल्प और ये वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। आखिर हमारी युवा पीढ़ी कहां जा रही है। मेरे अनुसार वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं, नल एंड वॉयड नाम के यूजर ने लिखा है कि बदतमीजियां आदमी घर से ही सीखता है। रघुनंदन वशिष्ठ ने लिखा है कि मैं भी एनसीसी में रहा हूं। ये सब देखकर काफी दुख हुआ। हम अनुशासन तोड़ते थे, तो कड़ी सजा दी जाती थी।

अखिलेश गोहिल नाम के यूजर ने पीएमओ और इंडियन आर्मी को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसी वाहियात कल्चर को एनसीसी में क्यों डाला जा रहा है।
बता दें कि इसी तरह का एक वीडियो हैदराबाद पुलिस अकादमी का आया था। वहां ट्रेनिंग करा रहा अफसर ‘ढल गया दिन हो गई शाम’ गाने पर रिक्रूट्स की परेड करा रहा था। उस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था।