नई दिल्ली। देश विरोधी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त पीएफआई को पांच राज्यों में बैन कर दिया गया है। जिसके बाद मुस्लिम मौलानाओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जाहिर है कि सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो का खूब मजाक बनाया जा रहा है। आइए, हम आपको वो वीडियो दिखाएं, उससे पहले पूरा माजरा जरा तफसील से समझते हैं।
जानें पूरा माजरा
दरअसल, इस वीडियो में पीएफआई के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद एक मौलाना इस कदर भड़क गए कि उन्हें एएनआई और एनआईए के बीच फर्क मालूम ही नहीं पड़ा। लिहाजा उन्होंने कह दिया कि पीएफआई के खिलाफ एएनआई ने कार्रवाई की है, जिसके बाद अब इस मौलाना का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। आगे हम आपको वीडियो को लेकर आए लोगों की हास्यास्पद प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएं। उससे पहले आप यह जान लीजिए कि एएनआई एक न्यूज एजेंसी है, जबकि एनआईए एक जांच एजेंसी है। ANI जहां खबरों को मीडिया संस्थानों तक पहुंचाने का काम करती है, तो वहीं NIA राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों की जांच करता है। लेकिन, वीडियो में मौलाना ने जिस तरह से कहा कि पीएफआई के खिलाफ ANI ने कार्रवाई की है, उसे लेकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। बहरहाल, बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, आइए उससे पहले हम आपको इस पूरे मसले पर आए लोगों की हास्यास्पद प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
इन मौलाना साब को कोई ये समझाए कि #PFI की जांच #NIA ने किया है, @ANI ने नही।
???? pic.twitter.com/76wlIlIwP6
— Pramod Chaturvedi (ANI) ?? (@PramodChturvedi) September 29, 2022
यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं
प्रमोद भाई सही पकड़े ??
— ????? ?????? ?? (@vijaytiwarilive) September 29, 2022
अरे थम जाऔ चिच्चा?
— Neeraj (@NEERAJD81) September 29, 2022
सबसे अधिक देश के मौलानाओं ने ही भद्द पिटवा रखी है। ??
— Suaib (@JournalistSuaib) September 29, 2022
मदरसा शिक्षा में व्यापक सुधार की वाकई बड़ी जरूरत है…नही तो गलतियां होती रहेंगी।
— Rupa Pandey ?? (@lkorupa) September 29, 2022
हद है ?
— Rudra Pratap Dubey (@Rudrapdubey_) September 29, 2022
मौलाना का दुख सिर चढ़ कर बोल रहा है
— देवांश विश्वकर्मा (@FlyingDev023) September 29, 2022
अभिव्यक्ति की आजादी हैं…????
— नमामि ॐ?? (@Saroj_ShrnM) September 29, 2022
हमारा ANI, NIA से कम हे के ?
— ajit ray (@ajitray39640220) September 29, 2022
पीएफआई के खिलाफ एक्शन
आपको बता दें कि पीएफआई के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। बीते कुछ दिनों पहले उक्त संगठन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत ईडी और सीबीआई ने छापेमारी की थी। जिसके बाद बीते बुधवार को पीएफआई को बैन कर दिया गया है। इस संगठन के तार अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। कई देश विरोधी गतिविधियों में भी उक्त संगठन के शामिल होने की खबरें प्रकाश में आई है। अब आगामी दिनों में उक्त संगठन के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।