newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anil Vij Called Ashok Tanwar A Migratory Bird : बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर को अनिल विज ने बताया प्रवासी पक्षी, कहा-इनकी आदत है डाल-डाल फुदकना

Anil Vij Called Ashok Tanwar A Migratory Bird : बीजेपी को चुनाव में नुकसान की संभावना पर अनिल विज ने कहा, ऐसे लोगों से न तो फायदा होता है और न नुकसान। ऐसे लोगों को जनता जानती है और दल बदलुओं से हरियाणा की जनता बखूबी बदला लेती है। ऐसा दल बदलू इंसान पार्टी से चला जाए तो ही ठीक है।

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी छोड़कर अचानक कांग्रेस में शामिल होने वाले अशोक तंवर पर बीजेपी ने निशाना साधा है। हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने अशोक तंवर पर तीखा व्यंग्य करते हुए उनको प्रवासी पक्षी की संज्ञा दे दी। विज ने कहा कि अशोक तंवर जैसे लोग डाल-डाल फुदकते रहते हैं। कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर, इनका कोई अपना घर नहीं होता है। ये इसी प्रवृत्ति के लोग हैं।

तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी को चुनाव में नुकसान की संभावना पर अनिल विज ने कहा, ऐसे लोगों से न तो फायदा होता है और न नुकसान। ऐसे लोगों को जनता जानती है और दल बदलुओं से हरियाणा की जनता बदला लेती है। हालांकि तंवर के बीजेपी छोड़ने के कारण पर अनभिज्ञता जताते हुए विज ने कहा कि कि ऐसा दल बदलू इंसान पार्टी से चला जाए तो ही ठीक है। विज बोले, पार्टी में तंवर को पूरा सम्मान दिया जाता था, इसके बावजूद उन्होंने अपनी असलियत दिखा दी। गौरतलब है कि अशोक तंवर आज दिन में पहले बीजेपी की रैली में शामिल हुए उसके एक घंटे बाद अचानक राहुल गांधी की रैली में पहुंच गए और कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

अशोक तंवर का कांग्रेस ज्वाइन करना उनकी घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अशोक तंवर साल 2019 में पार्टी से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कई प्रयोग किए। पहले तो उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाई मगर इनका यह फैसला गलत साबित हुआ। इसके बाद तंवर ने 2021 में टीएमसी ज्वाइन कर ली। मगर यहां भी भविष्य न देखकर उन्होंने 2022 में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जनवरी 2024 में तंवर बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में तंवर को सिरसा से चुनाव भी लड़ायाा लेकिन वो कांग्रेस की कुमारी शैलजा से 2.50 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे। इसके बाद एक बार फिर तंवर ने आज कांग्रेस में घर वापसी कर ली।