Anjali Postmortem Report: अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ ये बड़ा खुलासा, उठ रहे हैं कई सवाल

Anjali’s post mortem report revealed this big : अंजलि के पैर ही हड्डी भी फ्रैक्चर हो गई थी।  हालांकि, चिकित्सकों ने पुलिस को MACM रिपोर्ट सौंप दी है। पीएम में बताया गया है कि अंजलि की पसली की हड्डी पूरी तरह पिस गई थी। अंजलि का पूरा शरीर मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था।

सचिन कुमार Written by: January 4, 2023 2:13 pm
kanjhawala

नई दिल्ली। कंझावला में अंजलि संग हुई बर्बरता मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। हालांकि, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट तो मंगलवार को ही सामने आई गई थी, जिसमें युवती संग दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। ध्यान रहे, युवती के परिजनों का आरोप था कि युवती संग दुष्कर्म हुआ है। हालांकि, पूर्व दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि युवती संग दुष्कर्म नहीं हुआ है, लेकिन बिना पोस्टमार्टम केरेप नहीं होने की पुष्टि करने की वजह से दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी। उधर, अब अंजलि की पूरी पोस्मार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है।

अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मृत्यु पूर्व चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव हुआ था। इसके अलावा ब्लंट फोर्स के प्रभाव से आई सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने से संभव हैं। शरीर में 40 चोट के निशान मिले हैं। ध्यान रहे कि चिकित्सकों ने अपनी आरंभिक रिपोर्ट में कहा था कि युवती सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंचने की वजह से रक्तस्राव हुआ था। युवती की शरीर पर यह चोटें ज्यादा देर तक घसीटे जाने की वजह से हुआ था। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, युवती का ब्रेन मैटर गायब हो गया था। अंजलि की पसली भी पीछे से निकल गई थी। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि युवती संग दरिंदगी हुई थी।

अंजलि के पैर की हड्डी भी फ्रैक्चर हो गई थी। हालांकि, चिकित्सकों ने पुलिस को MACM रिपोर्ट सौंप दी है। पीएम में बताया गया है कि अंजलि की पसली की हड्डी पूरी तरह पिस गई थी। अंजलि का पूरा शरीर मिट्टी और गंदगी से सना हुआ था। यही नहीं, अंजलि के फेफड़े तक बाहर आ गए थे। इसके अलावा पीएम रिपोर्ट में युवती द्वारा शराब पीए जाने की बात सामने  नहीं आई है। ध्यान रहे, युवती की मित्र निधी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि वारदात से पहले अंजलि ने बहुत शराब पी रखा था। उधर, निधी अब अपने बयानों को लेकर भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। बता दें कि अंजलि ने शराब पी रखी थी कि नहीं इसके लिए बिसरा जांच किया जाएगा, तभी यह स्पष्ट हो पाएगा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी की नहीं।

Kanjhawala Case

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में पुलिस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिमसें से एक बीजेपी ने मनोज मित्तल भी शामिल है। जिसे अब पार्टी से बर्खास्त किए जाने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही पीड़िता के परिजनों की ओर से पुलिस पर मामले की जांच में कोताही बरते जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Latest