newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haridwar : हरिद्वार में निम्न आय वर्ग को बड़ा तोहफा, PM आवास योजना तहत 528 परिवारों को मिले आवास

Haridwar: अधिक जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव उत्तम चौहान ने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से सब्सिडी मिलने के बाद सिर्फ और सिर्फ 4 लाख 50 हजार रुपए में ये लाभार्थियों को ये फ्लैट सौंपे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब जल्द ही आवासों के नए मालिकों के हाथ में उनके सपनों के घर की चाबी सौंप देंगे। वहीं इस दौरान जो भी इस योजना के लाभार्थी हैं उनके चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

हरिद्वार। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरिद्वार में निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए तैयार कराए गए आवासों को लॉटरी के जरिए आवंटित किया। इसका लोग बड़े समय से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अघिकारियों ने लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत 528 लोगों आवासों के मालिकों के नाम का ऐलान कर दिया। खास बात ये है कि PMAY के अंतर्गत ये आवास मुहैया कराए हैं। इनको सिकुल क्षेत्र में हरिद्वार रुड़की मार्ग पर बनाया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव उत्तम चौहान ने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से सब्सिडी मिलने के बाद सिर्फ और सिर्फ 4 लाख 50 हजार रुपए में ये लाभार्थियों को ये फ्लैट सौंपे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब जल्द ही आवासों के नए मालिकों के हाथ में उनके सपनों के घर की चाबी सौंप देंगे। वहीं इस दौरान जो भी इस योजना के लाभार्थी हैं उनके चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

गौर करने वाली बात ये है कि PM आवास योजना के तहत गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को सरकार आवास मुहैया करवाती है। देशभर में आजादी के 70 से अधिक साल बीत जाने के बाद भी कई आर्थिक रूप से और सामाजिक वंचनाओं का शिकार हुए लोग बेघर हैं। लाखो लोगों के पास रहने को कोई घर नहीं, सिर ढकने को कोई छत नहीं है। लेकिन पीएम आवास योजना के जरिए मोदी सरकार उन तमाम आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित लोगों को आवास प्रदान कर रही है। जिससे वो एक गरिमामयी जीवन व्यतीत कर अपने भविष्य में मूलभूत सुधार ला सकें।