नई दिल्ली। मध्य प्रदेश स्थित कूनो पार्क में अफ्रीका से लाया गया एक और नर चीता ने दम तोड़ दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने चीते की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा कि उदय नाम के नर चीते की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन अफसोस यह कोशिशें नाकाम रहीं। वहीं, इसके अलावा दूसरे चीते की भी चिकित्सकीय उपचार के दौरान मौत हो गई। वह चीता काफी दिनों से बीमार था। हालांकि, मौत के कारण को लेकर अभी-भी संशय बरकरार है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की सुबह वन अधिकारियों ने चीतों के हावभाव देखकर इस बात का अवलोकन किया कि वो बीमार है। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए लाया गया। लेकिन शाम करीब 4 बजे उनकी उपचार के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। वहीं, कल सभी मृत चीतों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी। मृत चीते का नाम उदय बताया जा रहा है। गत 18 फरवरी को उदय को भारत लाया गया था।
जहां उसे मध्य प्रदेश के कूनो पार्क में रखा गया था। ध्यान रहे कि कूनो पार्क में यह दूसरे चीते की मौत है। बता दें कि गत दिनों नामीबिया और अफ्रीका से 20 चीते भारत लाए गए थे। वहीं, अब दो चीतों की मौत के बाद चीतों की संख्या 18 हो गई है, लेकिन लगातार हो रही चीतों की मौत से वन अधिकारी सकते में हैं। अब ऐसे में इस संदर्भ में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। यह देखने वाली बात होगी।