newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anurag Thakur : राहुल के सावरकर वाले बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने बोला जोरदार हमला, कहा ‘आप 10 जन्म ले लो फिर भी….

Anurag Thakur : राहुल गाँधी के वीडी सावरकर पर बयान के विरोध में महाराष्ट्र सरकार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सावरकर गौरव यात्रा निकालने जा रही है। एकनाथ शिंदे ने सावरकर गौरव यात्रा से पहले राहुल के बयान पर कहा, सावरकर का अपमान करके राहुल गांधी पूरे देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। राहुल को इसके लिए देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में अहम स्थान रखने वाले वीर सावरकर पर टिप्पणी करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी बुरी तरह फंसे हुए हैं, महाराष्ट्र में अपने ही सहयोगी शिवसेना के उद्धव ठाकरे का विरोध झेलने के बाद सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने भी राहुल को चुनौती तक दे डाली कि राहुल अगर ऐसा कोई सबूत पेश कर सकते हैं जिसमें सावरकर ने कोई माफ़ी मांगी हो तो मैं राहुल को उनके बयान के लिए माफ़ कर सकता हूं। इसके अलावा एनसीपी के चीफ शरद पवार ने भी राहुल के बयान के खिलाफ विरोध जाहिर किया, जिससे कांग्रेस अब महाराष्ट्र में अलग-थलग पड़ गई है। इस बीच एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर एक और चोट करते हुए सावरकर गौरव यात्रा करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही भाजपा ने राहुल पर जोरदार हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल वीर सावरकर की तरह बनने का कितना भी प्रयास कर लें, चाहे वो 10 जन्म लेलें पर सावरकर नहीं बन सकते।

आपको बता दें कि राहुल गांधी को पीएम मोदी के सरनेम के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिली। इसके बाद 25 मार्च को आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफ़ी मांगने से जुड़े एक सवाल के जवाब में सावरकर का उदहारण देते हुए राहुल ने कहा, ”मेरा नाम सावरकर नहीं, मेरा नाम गांधी है, और गाँधी कभी किसी से माफ़ी नहीं मांगते”..

आपको बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गाँधी को चेतावनी देते हुए कहा था कि राहुल इस तरह की बयानबाजी से बचें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस की सियासत के लिए बेहतर होगा, महाराष्ट्र में सावरकर को स्वतंत्रता संग्राम के नायक के रूप में देखा जाता है। शिवसेना भी सावरकर को आदर्श मानती है। इसके साथ ही एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी सावरकर को महान बताते हुए राहुल को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा सावरकर एक प्रगतिशील व्यक्ति थे, उनका एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण था।

veer savarkar and rahul gandhi

क्या है एकनाथ शिंदे की सावरकर गौरव यात्रा ?
राहुल गाँधी के वीडी सावरकर पर बयान के विरोध में महाराष्ट्र सरकार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सावरकर गौरव यात्रा निकालने जा रही है। एकनाथ शिंदे ने सावरकर गौरव यात्रा से पहले राहुल के बयान पर कहा, सावरकर का अपमान करके राहुल गांधी पूरे देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। राहुल को इसके लिए देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।