newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा, कोरोना के खात्मा के लिए की प्रार्थना

इस बीच वे ओम नम: शिवाय का जप करते हुए भी दिखे। बता दें कि वे सुबह भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भगवान का आशीवार्द भी लिया। इस बीच वे स्थानीय लोगों से भी मुखातिब होते हुए दिखें।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया वर्तमान में कोरोना के कहर से त्राहि-त्राहि कर रही है, मगर अफसोस बेशुमार कोशिशों को धता बताते हुए कोरोना का कहर अनवरत जारी है। इस स्थिति में आम जनता की बेहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हर किसी की जुबां से कोरोना के इंतहा हो जाने की आरजू भरी इल्तिजा निकलती हुई नजर आ रही है। अब इसी बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मध्य प्रदेश के सर्वविख्यात शहर उज्जैन के महाकश्लवेर मंदिर में पूरा अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने  कोरोना वायरस के खत्म होने की जाने की प्रार्थना भी की है। इस बीच वे ओम नम: शिवाय का जप करते हुए भी दिखे। बता दें कि वे सुबह भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भगवान का आशीवार्द भी लिया। इस बीच वे स्थानीय लोगों से भी मुखातिब होते हुए दिखें।

Arif Mohammad Khan, Governor Kerala

मीडिया से भी हुए मुखातिल

बता दें कि इस दौरान वे मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने मीडियाकर्मियों ने  उनसे बेशुमार सवाल किए जिसका राज्यपाल ने बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया है, लेकिन इस बीच जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर उन्होंने भगवान से पार्थना करने के दौरान क्या मांगा तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में बताना उचित नहीं समझता हूं, लेकिन इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कहा कि मैंने कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।  राज्यपाल ने बताया कि मैंने देश की प्रगति के लिए भी प्रार्थना की है।

बता दें कि राज्यपाल ने मंदिर में तकरीबन 40 मिनट तक व्यतीत किया। गौर करने वाली बात यह है कि केरल के राज्यपाल विभिन्न मसलों को लेकर अपनी बेबाकी के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई बार अपने लोगों के कहर का शिकार होना पड़ जाता है।