newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात के मोरबी में दर्दनाक हादसा, केबल पुल टूटने से बड़ी संख्या में नदी में गिरे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात से बेहद ही हदयविदारक खबर प्रकाश में आई है। जिला मोरबी में पुल टूट गया है। पुल टूटने से बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ था, उस वक्त 500 लोग मौजूद थे। यह नदी मच्छ नदी पर बना हुआ है।

नई दिल्ली। गुजरात से बेहद ही हदयविदारक खबर प्रकाश में आई है। जिला मोरबी में पुल टूट गया है। पुल टूटने से बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ था, उस वक्त पुल पर 500 लोग मौजूद थे। यह पुल मच्छ नदी पर बना हुआ है। उधर, नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हादसे का शिकार होने के बाद कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट चुकी है और लोगों को बचाने की दिशा में पुरजोर कोशिश  कर रही है। वहीं, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं है कि कितने लोग नदी में गिरे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो जब यह हादसा हुआ था, तब 500 लोग पुल पर सवार थे।

आपको बता दें कि आज से पांच दिन पहले ही इस पुल को रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था। लेकिन, अब जिस तरह से यह पुल हादसे का शिकार हुई है, उसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ध्यान रहे कि पुल टूटने की कई तस्वीरें प्रकाश में आई हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई खौफ के सैलाब में सराबोर हो जा रहा है। वहीं, इस पूरे हादसे को संज्ञान में लेने के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की है। स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने की दिशा में जुट चुके हैं। उधर, अभी तक इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि नदी में कितने लोग गिरे हैं। यह पुल बेहद ही पुराना बताया जा रहा है।

अमेरिका

इसे देखने क लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं और ऐसी स्थिति में जब आज छठ पूजा की वजह से कई लोगों को छुट्टी थी, तो बड़ी संख्या में लोग पुल को देखने पहुंचे थे, जिसके बाद यह हादसा हो गया। वहीं, बताया जा रहा है कि नदी में पत्थर भी है, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया के दौरान काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मौसम में शीतलता भी है, जिसे ध्यान में रखते हुए राहतकर्मियों के लिए यह परिस्थिति आसान नहीं है। इसके अलावा पीएम मोदी का भी इस हादसे पर ट्वीट सामने आया है। पीएम मोदी के ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर हादसे के संदर्भ में बात की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने की मांग की है। उन्होंने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।

उधर, गुजरात के सीएम भुपेंद्र पटेल ने भी उक्त हादसे के संदर्भ में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने मुझसे मोरबी की त्रासदी के बारे में बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने पूरे हालात पर लगातार नजर रखने और बचाव अभियान के संबंध में व्यवस्था को आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया है।

वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उक्त हादसे पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि,’गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।

वीडियो में देखिए 
कैसे लोग नदी से निकलने की जुगत में जुटे हैं 

PMO ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान

इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। ट्वीट के मुताबिक, PMO की तरफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। मोरबी में हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख। घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।

अमित शाह ने भी जताया दुख 

उधर, अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

राहुल गांधी ने जताया दुख

उधर, राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।