नई दिल्ली। देश के जाने-माने एक हिंदी अखबार ने एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर अपने फ्रंट पेज पर पब्लिश की। जिसकी हैडलाइन थी ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक की’ इस खबर के अखबार में छपते ही सोशल मीडिया से लेकर हर जगह भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा होने लगी। तमाम लोगों ने तो इसे लेकर भारतीय सेना और सरकार को बधाई देना शुरू कर दिया। लेकिन अब नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय भारतीय सेना ने मीडिया में आए सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का खंडन किया है।
नवभारत टाइम्स के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक जम्मू में डिफेंस पीआरओ ने आज एक बयान जारी कर कहा, ”सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में एक समाचार रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि राजौरी-पुंछ क्षेत्र में ऐसा कोई ऑपरेशन नहीं किया गया है। हालांकि कल भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है।”
आपको बता दें कि देश के जाने-माने हिंदी समाचार पत्र की एक रिपोर्ट में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया गया थ। जिसमें कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को नष्ट करने के लिए राजौरी और पुंछ जिलों के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की। अखबार ने दावा किया कि इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय जवानों ने पीओके में करीब 1.5 किलोमीटर तक घुसपैठ की और 7 से 8 आतंकियों को ढेर कर दिया। ऐसी अटकलें हैं कि मारे गए लोगों में पाकिस्तानी सेना की BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि इन लॉन्चिंग पैड्स का इस्तेमाल कर एलओसी के पार किसी बड़े हमले की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, न्यूजरूम पोस्ट की ओर से इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।