newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5 Terrorist Killed In Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, कुलगाम में 5 आतंकियों को किया ढेर; 2 जवान भी घायल

5 Terrorist Killed In Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जवानों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ गुरुवार सुबह कुलगाम के कादर इलाके में हुई।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जवानों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ गुरुवार सुबह कुलगाम के कादर इलाके में हुई। मुठभेड़ में 2 जवानों के भी घायल होने की खबर है। सेना की चिनार कोर के मुताबिक कादर इलाके में सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद इलाके को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेरा। घिर जाने के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवाब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिया। जिसमें 5 आतंकी ढेर हो गए। खबर लिखे जाने तक कुलगाम के कादर इलाके में सेना की कार्रवाई जारी थी।

jammu and kashmir 1

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में ये सबसे बड़ी मुठभेड़ है। जिसमें इतने आतंकी ढेर किए गए हैं। इस साल जून से जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में आतंकियों ने अचानक गतिविधि बढ़ाई थी। आतंकियों ने जम्मू जिले में भी कई हमले किए थे। सेना के अलावा आम लोगों को भी आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसी साल गांदरबल में आतंकियों ने टनल बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर फायरिंग की थी। जिसमें एक डॉक्टर समेत कई लोगों की जान गई थी। इन घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का आदेश सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिया था। नतीजे में आज के मुठभेड़ समेत कई जगह एक्शन में धड़ाधड़ आतंकी मारे गए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने वाले हैं। इस समीक्षा बैठक से ठीक पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों को 5 आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यहां पहले के मुकाबले आतंकी वारदात में कमी आई है। सेना और पुलिस के जवानों के साथ ही केंद्रीय बलों के हजारों जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। हालात अब यहां इतने सुधरे हैं कि पहले सबसे खतरनाक माने जाने वाले श्रीनगर के लाल चौक में इस साल लोगों ने दिवाली के दीये जलाए थे। इससे पहले 3 दशक बाद श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस भी निकला था।