newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pappu Yadav Lashed Out At Tejashwi Yadav : बिहार के युवराज का अहंकार…पप्पू यादव ने इंडी गठबंधन की हार के लिए तेजस्वी को ठहराया जिम्मेदार

Pappu Yadav Lashed Out At Tejashwi Yadav : पूर्णिया सांसद पप्पू ने कहा कि बिहार और दिल्ली के कारण ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। अगर तेजस्वी यादव ने अपना अहंकार न दिखाया होता और कांग्रेस के साथ रणनीति बनाकर सही प्रत्याशी को टिकट दी होती तो आज स्थिति कुछ और होती।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णियां से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रदेश में इंडी गठबंधन की हार के लिए जेडीयू नेता तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पप्पू ने कहा कि बिहार के युवराज के अंदर अगर अहंकार नहीं होता तो बिहार में इंडी गठबंधन कम से कम 25 सीटों पर जीतता। तेजस्वी के अहंकार के कारण बिहार की दुर्गति हो गई। बिहार और दिल्ली के कारण ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए।

पप्पू ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने अपना अहंकार न दिखाया होता और कांग्रेस के साथ रणनीति बनाकर सही प्रत्याशी को टिकट दी होती तो आज स्थिति कुछ और होती। कन्हैया कुमार का जिक्र करते हुए पप्पू ने कहा कि अगर उनको बेगूसराय से लड़ाया जाता तो निश्चित तौर पर उनकी जीत होती। ये देश की क्षति है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मांग की यदि मुझे बिहार में पार्टी के नेतृत्व का मौका दिया जाता है तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर काम करते हुए पार्टी को नंबर वन बनाएंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था। इससे पहले उन्होंने लालू यादव से भी मुलाकात की थी।

पप्पू इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर पूर्णियां लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे। मगर पूर्णियां सीट लालू यादव की आरजेडी के हिस्से चली गई और उन्होंने वहां से बीमा भारती को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद पप्पू यादव ने लालू यादव पर उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने के प्रयास का आरोप लगाया। पप्पू ने कांग्रेस से इस विषय पर स्टैंड लेने की अपील की लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन की बात करते हुए पप्पू यादव को इंडी गठबंधन की प्रत्याशी को समर्थन करने को बोला। इसके बाद पप्पू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत दर्ज की। हालांकि अपने भाषणों में उन्होंने लालू यादव पर लगातार निशाना साधा लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका की प्रशंसा की।